पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर रविवार को नेउरा थाना के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.
बेहतर इलाज के लिए किया पटना रेफर
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उठाकर सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत करवाते हुए यातायात को शुचारु करवाया.
ट्रैक्टर को किया जब्त
मृतक की पहचान पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी 50 वर्षीय पप्पू कुमार राम और घायलों की पहचान मृतक की पत्नी 48 वर्षीय सजनी देवी, मृतक की बेटी 23 वर्षीय पूजा देवी, दामाद खगौल निवासी टप्पू कुमार और नातिन 5 वर्षीय श्रद्धा कुमारी के रूप में की जा रही है. वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
बताया जाता है कि पप्पू कुमार राम अपने ऑटो में परिवार के कई लोगों को लेकर खगौल बेटी के घर से बिहटा के सदिसोपुर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था, तभी नेउरा थाना के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद सभी लोग दुर्घटना का शिकार हो गए.
छापेमारी कर रही पुलिस
वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए नेउरा ओपी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी में पुलिस जुट गई है.