पटना: अवैध रेलवे क्रासिंग के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. माल गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. यह मालगाड़ी पटना से गया जा रही थी. बीते एक महीने में पोटही के पास अवैध क्रासिंग पर ये तीसरा रेल हादसा हुआ है.
दर्दनाक हादसा
पोठही स्टेशन के समीप एक बाइक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसा अवैध रेलवे क्रोसिंग को पार करने के दौरान हुआ है. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक धनरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो बाइक से पोठही जा रहा था.
यह भी पढ़ें- दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
युवक की हालत गंभीर
पोठही के पास अवैध रेलवे क्रोसिंग को पार करने के दौरान अचानक एक मालगाड़ी गुजरी. कुहासे के कारण बाइक सवार युवक की नजर मालगाड़ी पर नही पड़ी और मालगाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक बाइक सहित दूर जा गिरा. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
आपको बता दें कि पटना गया रेल खण्ड में बहुत जगहों पर अवैध रेल क्रोसिंग होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. मगर इतनी दुर्घटनाओं के बावजूद भी रेल प्रशाशन की नींद अभी नहीं टूटी है.