पटना: पटना के बिहटा के डिहरी गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतक की पहचान बिक्रम के बाघाकोल निवासी सूर्यदेव पासवान के 20 वर्षीय बेटे रोहित कुमार के रुप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान रौशन कुमार (22) और रवीश कुमार (25) के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला बिहटा थाना इलाके के पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में डिहरी गांव के शिव मंदिर के पास का है. यहां एक बाइक पर तीन दोस्त सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पंहुचकर तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक की मौत की पुष्टि करते हुए जख्मी दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
एक बाइक पर सवार थे तीन दोस्त
मामले की जानकारी देते हुये बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे और बिहटा से अपने घर जा रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक रोड खाली होने के कारण ये लोग काफी तेज गति में जा रहे थे. संतुलन खोने से यह घटना हुआ. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.