पटनाः राजधानी में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. बोरिंग रोड पंप हाउस में कार्यरत मुकेश कुमार जो पटना नगर निगम का कर्मचारी बताया जा रहा है, उसकी मौत पटना हाई कोर्ट के पास बाइक एक्सीडेंट में हो गई. इस दौरान मुकेश की बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.
कार्यालय जाने के दौरान हादसा
दरअसल, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके का रहने वाला मुकेश अपने मित्र के साथ बोरिंग रोड स्थित पंप हाउस कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान पटना हाई कोर्ट के पास तेज गति से चल रहे ऑटो ने मुकेश के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण मुकेश की बाइक डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद मुकेश बेसुध होकर बीच सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा.
पीएमसीएच में ब्रेन डेड घोषित
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस की टीम ने जख्मी हालत में मुकेश और उसके साथी को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने मुकेश को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. वहीं मुकेश के दूसरे साथी की हालत गंभीर है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.