पटना(मसौढ़ी): नौबतपुर मुख्य मार्ग पर महद्दीपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो का ड्राइवर भी जख्मी हो गया है.
ये भी पढ़ें- पटना में खाकी वर्दी फिर हुई दागदार, घर में घुसकर जबरन 80 हजार लेने का आरोप
बुर्जुर्ग कौन है, कहां से आया था इसका पता नहीं लग पाया है. पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है. बता दें कि राहगीरों ने मसौढ़ी पुलिस को हादसे की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी बुजुर्ग को अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ऑटो चालक का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- वैशाली: मामूली विवाद में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही जांच
मामले में पुलिस ने बताया कि ऑटो के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. उसका टेम्पो भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस फिलवाह मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है.