ETV Bharat / state

गया: 6 महीने पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी, 1 की मौत, SSP खुद से कर रहे गांव में कैंप - dispute in gaya

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. गांव में तनाव को बढ़ता देख एसएसपी राजीव मिश्रा को खुद से मोर्चा संभालना पड़ा.

गया
गया
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:45 PM IST

गया: जिले के कोच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव में 6 महीने पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. घटना में एक पक्ष के तरफ से गोलीबारी की गई. जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को शहर स्थित जेपीएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हैं. हालांकि, गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

'यज्ञ विवाद को लेकर हुई गोलीबारी'
मृतक की पहचान सिंदुआरी गांव निवासी उदय शर्मा रूप में हुई. घटना में तीन अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि 6 महीना पहले गांव में हो रहे यज्ञ को लेकर विवाद हुआ था. विवाद को लेकर समझौता भी हो गया था. लेकिन दूसरे गुट वाले ने बुधवार को गाली-गलौच करने लगा. जिसके बाद उदय शर्मा और अन्य लोग विवाद को बढ़ता देख लोगों को समझा रहे थे. इसी बीच दूसरे गुट के लोगों ने गोली बारी शुरू कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मृतक के परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व के घटना में भी पुलिस को सूचना दी थी. लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. जिस वजह से आज यह घटना हुई है. घायल में गिरजेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और श्रीनाथ शर्मा शामिल है.

एसएसपी ने किया गांव का दौरा
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि, मामले की सूचना के बाद टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह, कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, आती थानाध्यक्ष के अलावे एसएसबी के जवान गांव में कैम्प कर रही है. बता दें कि गोलीबारी की इस घटना के बाद गांव में तनाव कुछ इस कदर बढ़ा हुआ है कि मौके पर एसएसपी राजीव मिश्रा को खुद से पहुंचना पड़ा.

गया: जिले के कोच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव में 6 महीने पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. घटना में एक पक्ष के तरफ से गोलीबारी की गई. जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को शहर स्थित जेपीएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हैं. हालांकि, गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

'यज्ञ विवाद को लेकर हुई गोलीबारी'
मृतक की पहचान सिंदुआरी गांव निवासी उदय शर्मा रूप में हुई. घटना में तीन अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि 6 महीना पहले गांव में हो रहे यज्ञ को लेकर विवाद हुआ था. विवाद को लेकर समझौता भी हो गया था. लेकिन दूसरे गुट वाले ने बुधवार को गाली-गलौच करने लगा. जिसके बाद उदय शर्मा और अन्य लोग विवाद को बढ़ता देख लोगों को समझा रहे थे. इसी बीच दूसरे गुट के लोगों ने गोली बारी शुरू कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मृतक के परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व के घटना में भी पुलिस को सूचना दी थी. लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. जिस वजह से आज यह घटना हुई है. घायल में गिरजेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और श्रीनाथ शर्मा शामिल है.

एसएसपी ने किया गांव का दौरा
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि, मामले की सूचना के बाद टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह, कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, आती थानाध्यक्ष के अलावे एसएसबी के जवान गांव में कैम्प कर रही है. बता दें कि गोलीबारी की इस घटना के बाद गांव में तनाव कुछ इस कदर बढ़ा हुआ है कि मौके पर एसएसपी राजीव मिश्रा को खुद से पहुंचना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.