पटना: भारत में प्रत्येक वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day 2022) मनाया जाता है. टीकाकरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोलियो के खिलाफ जागरूक करना और इस बीमारी को पूरी दुनिया से खत्म करना है. हर साल सरकार 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर स्वास्थ्य संबंधी कुछ योजनाएं लेकर आती है और स्वास्थ्य सेवा में विशिष्ट योगदान वाले कर्मियों को सम्मानित करती है.
ये भी पढ़ें-Covid 19 Vaccination: 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कल से होगा वैक्सीनेशन, जानिए स्लॉट बुकिंग का तरीका
इस बार राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने देश भर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. हालांकि टीकाकरण दिवस के मौके पर सरकार के तरफ से पल्स पोलियो की मौखिक टीके की खुराक पिलाने पर विशेष बल दिया जाता है. पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में अव्वल रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया जाता है.
ऐसे में इस बार भी बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर पटना जिले के प्रत्येक प्रखंड से एक एएनएम और दो आशा को सम्मानित करने का स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है. पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि पटना जिले के प्रत्येक प्रखंड से एक एएनएम और दो आशा को प्रखंड वार सम्मानित किया जाएगा. यह वह एएनएम और आशा होंगी जिन्होंने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई होगी.
डॉ एसपी विनायक बताया कि डब्ल्यूएचओ के सहयोग से डाटा इकट्ठा किया गया है और उसके बाद जिस क्षेत्र में एएनएम और आशा ने अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप से लाभान्वित किया है, उन्हें चिन्हित किया गया है. उन्हें विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सम्मान कार्यक्रम सांकेतिक है, क्योंकि विभाग के जितने भी आशा और एएनएम हैं, सभी ने पल्स पोलियो अभियान में बेहतरीन काम किए हैं. सभी ने घर-घर घूमकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई है. इन्हीं में से जिन लोगों ने अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-टीकाकरण जागरुकता रथ को स्वास्थ्य मंत्री ने किया रवाना, बोले- जन भागिदारी से सब संभव होगा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP