ETV Bharat / state

पटना में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर, महिला की मौत

पटना में सड़क हादसा (Road Accident In Patna)हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए. पढ़ें पूरी खबर....

author img

By

Published : May 8, 2022, 11:11 PM IST

दानापुर में सड़क हादसा
दानापुर में सड़क हादसा

पटना: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिस पर सवार एक अधेड़ महिला और उसका पुत्र सड़क पर पर गिर पड़ा. इस दौरान महिला ट्रक के नीचे आ गई. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो (Old Woman died in road Accident) गई. वहीं महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वह दानापुर से अपने बेटा के साथ बाइक से डॉक्टर से दिखाने जा रही थी. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत

ट्रक में तोड़फोड़: इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए चालक को बंधक बना पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस चालक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे लेकर पास्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. शव की पहचान नेऊरा थाना क्षेत्र के श्रृजनपुर निवासी महेन्द्र पासवान की 60 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर शिवाला मुशहरी के पास की है. मृतक के परिजनों के अनुसार वह अपने पुत्र सन्नी कुमार के साथ बाइक से पाटलीपुत्रा अस्पताल में इलाज कराने जा रही थी. तभी शिवाला मुशहरी के पास पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रही लोडेड ट्रक ने धक्का मार दिया.

यह भी पढ़ें: सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी

महिला को कुचला: धक्का लगते ही बाइक में पीछे बैठी महिला और उसका पुत्र सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान महिला के ऊपर ट्रक जा चढ़ा. हादसे में महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने सड़क जाम करते हुए ट्रक चालक को बंधक बना उसकी पिटाई कर दी. कुछ नाराज लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी करने लगे. तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक को लोगों की भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया और जख्मी पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने नाराज लोगों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिस पर सवार एक अधेड़ महिला और उसका पुत्र सड़क पर पर गिर पड़ा. इस दौरान महिला ट्रक के नीचे आ गई. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो (Old Woman died in road Accident) गई. वहीं महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वह दानापुर से अपने बेटा के साथ बाइक से डॉक्टर से दिखाने जा रही थी. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत

ट्रक में तोड़फोड़: इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए चालक को बंधक बना पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस चालक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे लेकर पास्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. शव की पहचान नेऊरा थाना क्षेत्र के श्रृजनपुर निवासी महेन्द्र पासवान की 60 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर शिवाला मुशहरी के पास की है. मृतक के परिजनों के अनुसार वह अपने पुत्र सन्नी कुमार के साथ बाइक से पाटलीपुत्रा अस्पताल में इलाज कराने जा रही थी. तभी शिवाला मुशहरी के पास पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रही लोडेड ट्रक ने धक्का मार दिया.

यह भी पढ़ें: सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी

महिला को कुचला: धक्का लगते ही बाइक में पीछे बैठी महिला और उसका पुत्र सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान महिला के ऊपर ट्रक जा चढ़ा. हादसे में महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने सड़क जाम करते हुए ट्रक चालक को बंधक बना उसकी पिटाई कर दी. कुछ नाराज लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी करने लगे. तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक को लोगों की भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया और जख्मी पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने नाराज लोगों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.