पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से रोक लगाने के बाद आखिरकार शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कई अधिकारियों का फिर से तबादला कर दिया गया. 340 प्रभारी अंचल अधिकारी और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का सरकार ने तबादला कर दिया है. इसकी अधिसूचना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की है.
सीएम ने लगाई थी रोक
गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से जून महीने के अंतिम सप्ताह में ही तीन चरण में अधिकारियों के तबादले किए गए थे. लेकिन बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने 2 जुलाई को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तमाम तबादलों पर रोक लगा दिया गया था. इन तबादले पर रोक कई शिकायतें मिलने के बाद नीतीश कुमार द्वारा लगाया गया था.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:40:50:1595589050_bh-pat-revanuedepartmenttransfer-7203553_24072020163332_2407f_1595588612_734.png)
बता दें कि जून महीने में होने वाले तबादले का पूरा अधिकार विभागीय मंत्री को होता है. इसके अलावा अगर किसी विशेष परिस्थिति ने विभागीय अधिकारियों या कर्मचारियों का तबादला करना हो तो फाइल मुख्यमंत्री तक जाती है.