पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव सफलता पूर्ण संपन्न कराकर बिहार चुनाव आयोग के अधिकारियों ने नजीर पेश की है. देश के जिन अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं उन सभी राज्यों के अधिकारी बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर. श्रीनिवास और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से तैयारी की जानकारी ले रहे हैं.
तमिलनाडु की कर चुके हैं यात्रा
बता दें अगले कुछ महीनें में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि वे पिछले दिनों तमिलनाडु और पुडुचेरी की यात्रा कर चुके हैं. भारत निर्वाचन आयोग की टीम के साथ इन राज्यों में चुनाव की समीक्षा बैठक में वे शामिल हुए थे.
"कर्नाटक और पुडुचेरी में चुनावी संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर बिहार से बेहतर स्थिति में है. एक ओर जहां बिहार में काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए जाते हैं. वहीं इन राज्यों में 28 टेबल तक लगाने की व्यवस्था रहती है. इन राज्यों में बाढ़ जैसी समस्याएं भी नहीं होने के कारण चुनाव कराना काफी आसान होता है. बिहार में पिछले दिनों बिहार के एनआईसी के द्वारा सुरक्षाबलों के लिए ऐप को लेकर के ट्रेनिंग दी गई है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां पर भी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी."- एच.आर. श्रीनिवास, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी
सोशल डिस्टेंस का पालन
बता दें पश्चिम बंगाल में 294, तमिलनाडु में 234, असम में 126 और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा. बिहार के दोनों अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रिसोर्स पर्सन बनाया है. बिहार की आबादी का घनत्व काफी बड़ा है और कोरोना महामारी के बीच बिहार आम चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव रहा. चुनाव में जिस तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और मतदान कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों को कोविड-19 के तहत कैसे मतदान कार्य कराया गया, उस पर विशेष फोकस होगा.
ये भी पढ़ें: पटना: राज्यपाल फागू चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज करेंगे शहीदों की प्रतिमा का अनावरण
मतदान केंद्र का गठन
बिहार में कोविड-19 के तहत 1000 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र का गठन किया गया था. इसके साथ ही सभी मतदाताओं को हैंड ग्लव्स बांटे गए थे. मास्क अनिवार्य था, साथ ही सभी मतदान कर्मियों को कोविड-19 सुरक्षा किट मुहैया कराया गया था.