पटनाः राजधानी के मसौढ़ी के निशियावां पंचायत में पैदावार का आकलन करने के लिए एसडीएम की मौजूदगी में क्रॉप कटिंग कराई गई. इस दौरान तकरीबन 55 मीटर में कटाई हुई और 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज का आंकलन किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क
अच्छी फसल की उम्मीद
बता दें कि गेहूं कि फसल तैयार हो गयी है. इस वर्ष मसौढ़ी अनुमंडल में अच्छी फसल पैदावार की उम्मीद है. किसानों की फसल का सही आंकलन किया जा सके. जिसके चलते एसडीेएम और कृषि अधिकारी की मौजूदगी में फसल की कटाई हुई और पैदावार का आंकलन किया गया.
4338 हेक्टेयर में गेहूं की फसल
वहीं, कृषि विभाग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र सिन्हा ने बताया कि मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत 4338 हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगाई गई थी. अनुमंडल में गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद लगाई जा रही है. अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन में गेहूं की फसल की बंपर पैदावार हुई है. जिसको लेकर इन दिनों क्रॉप कटिंग किया जा रहा है और जल्द ही पूरी फसल की कटाई करने का लक्ष्य रखा गया है.