पटना: लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को सरकार स्पेशल ट्रेन और बसों से उनके गृह जिला भेज रही है. मजदूरों को जिले के क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. वहीं, मोकामा में के एक क्वारंटीन सेंटर इन दिनों खूब चर्चा में है. यहां सीओ और बीडीओ प्रतिदिन मजदूरों को स्वस्थ रहने के लिए योग करा रहे हैं.
जिले के मोकामा प्रखण्ड क्षेत्र में के क्वारंटीन सेंटर में दूसरे प्रदेशों से आए सैकड़ों मजदूरों को रखा गया है. यहां प्रतिदिन सीओ रामप्रवेश राम और बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय मजदूरों को योगाभ्यास करा रहे हैं. इनमें सैकड़ों मजदूर हिस्सा ले रहे हैं. वे स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग कर रहे हैं.
'योगा से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है'
बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय ने बताया कि योगा से रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है. ये शारीरिक और मानसिक रूप से लोगों को स्वस्थ रखता है. वहीं, सीओ राम प्रवेश राम ने बताया कि मोकामा प्रखण्ड के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुये अब योग प्रशिक्षक की भी व्यवस्था कर दी गई है.