पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन लागू है. इसमें मिली छूट की वजह से पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा लगातार परिचालित हो रही है. जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए विमान कंपनियों ने उड़ान की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया है. नए शेडयूल में 3 विमान को बढाया गया है.
बढ़ाई जा रही विमानों की संख्या
पटना एयरपोर्ट से अभी तक कुल 24 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा था. बुधवार से स्पाइस जेट की 3 जोड़ी विमान को बढ़ाने के बाद अब पटना एयरपोर्ट से कुल 27 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जाएगा. मुख्य रूप से पटना एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली के लिए सफर कर रहे हैं या दिल्ली से पटना आ रहे हैं. इसलिए दिल्ली के लिए विमानों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है.
बंद कर दी गई है बस सेवा
स्पाइस जेट ने दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए विमानों की संख्या बढ़ाई है. लॉकडाउन के दौरान बिहार में बस सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही बिहार आनेवाले ट्रेनों की संख्या भी काफी कम है. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए ज्यादातर लोग फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं.
198 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 हजार पार कर चुका है. साथ ही 198 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. जिसे देखते हुए सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया है. इसमें इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. साथ ही निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट, ट्रेनें और टैक्सी भी चल रही हैं.