पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने आरा के रहने वाले सूरज कुमार (20) के लिए भगवान साबित हुए. डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. दरअसल, बीते सोमवार को सूरज को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया था. उसे कई अंदरूनी अंग फ्रैक्चर हो गया. शरीर के कई अंदुरुनी ऑर्गन बुरी तरह डैमेज हो गया. सूरज का तत्काल आरा में ही प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने सूरज को एनएसएमसीएच में भर्ती कराया.
डाक्टरों ने कराया सीटी स्कैन
वहीं, एनएसएमसीएच के डॉ. मनीष कुमार ने जब सूरज का सिटी स्कैन कराया तो पाया गया कि लीवर, दाईं किडनी, स्प्लीन, पेल्विक बोन और यूरिनरी ब्लडर पूरी तरह चोटिल हो गया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने सूरज का ऑपरेशन करने का फैसला लिया. लंबे समय तक चले ऑपरेशन के बाद सूरज की स्थिति अब स्थिर है. वो खतरे से बाहर है. मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों को आभार प्रकट किया.
डॉक्टरों की हुई प्रशंसा
जबकि डॉ. मनीष कुमार, डॉ. राजीव कुमार और एनेस्थीसिया के डॉक्टर डॉ. रंजीत ने उम्मीद जताई कि मरीज को जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. अस्पताल के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने सूरज की जान बचाने पर डॉक्टरों की प्रशंसा की.
गौरतलब है कि एनएसएमसीएच में चिकित्सा की तमाम आधुनिक सुविधाएं से लैश है. यहां 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं मौजूद है. यहां भर्ती हुए मरीज दवा या जांच के लिए कहीं नहीं जाना पड़ता है. सभी सुविधाएं एक छत के नीचे दी जा रही है.