पटना: बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है. अब सरकार भी एक्शन में आ गयी है. पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदलने की बात कही थी. अब राज्य के दो और बड़े अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है.
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वर्चुअल प्रेस कॉफ्रेंस कर बड़ी जानकारी दी है. प्रत्यय अमृत ने कहा कि भागलपुर के JLNMCH और गया के ANMMCH को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए शनिवार से पटना में 150 बेड की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा वायरस, कोरोना किट में बदलाव की जरूरत, देखें रिपोर्ट...
इधर अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता के अनुरूप नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आपूर्तिकर्ता और अस्पताल प्रतिनिधि के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने सभी आपूर्तिकर्ता को अपने-अपने उत्पादन का 90% ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज किया जा सके. पटना में तीन ऑक्सीजन गैस सिलेंडर आपूर्तिकर्ता हैं. जो ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई अस्पतालों में करते हैं.