पटना: राजधानी पटना में व्यापार मंडल चुनाव का नामांकन शुरू (Nomination For Vyapar Mandal Election In Patna) हो गया है. इस चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहले दिन 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लोगों को दो दिनों का समय दिया गया है. जिसके बाद इसका नामांकन समाप्त करते हुए 24 दिसंबर को यहां मतदान कराया जाएगा. इसके लिए मतदान केंद्र की व्यवस्था भी प्रखंड कार्यालय में कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम घोषित, एक प्रत्याशी ऐसा भी था जिन्हें नहीं मिला एक भी वोट
चुनाव की तैयारी पूरी: बिहार सहकारी साख समिति के तत्वधान में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के तहत व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके लिए सोमवार से ही नामांकन की पूरी प्रक्रिया कर ली गई है. यहां व्यापारियों ने इसमें शामिल होकर अपना अपना नामांकन शुरू कर चुके हैं. यह प्रक्रिया कुल दो दिनों तक चलने वाला है. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी. उसके बाद 24 दिसंबर को यहां पर मतदान होना है. यहां पर आकर सभी मतदाता जिसमें निबंधित किसान, पैक्स अध्यक्ष और शहर के सहयोग समितियां वोटर होते हैं. वे सारे लोग मिलकर अपना व्यापार मंडल का चुनाव करते हैं. यहां व्यापार मंडल चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. एक लंबे अरसे बाद व्यापार मंडल का चुनाव कराया जा रहा है.
प्रशासन ने चुनाव के लिए खासा इंतजाम किया: 'व्यापार मंडल चुनाव के नामांकन के पहले दिन एक अध्यक्ष पद समेत सात कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन कराया गया है . मौके पर मौजूद सहायक निर्वाचित पदाधिकारी मृणाल कांति चंदा ने बताया कि नामांकन के पहले दिन कुल 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. यहां पर 2 दिनों तक नामांकन कार्य चलेगा. इसलिए यहां पर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है.
"व्यापार मंडल के चुनाव में पैक्स अध्यक्ष रहते हुए नामांकन किए हैं. यहां व्यापार मंडल में कुल 174 वोट है. जिसमें पचास लोगों की मौत हो गई है. वहीं 124 वोट टोटल अभी बचे हुए हैं. हम सभी लोगों से मिलकर वोट देने की अपील किए. तब उनलोगों ने कहा कि आप इस चुनाव में खड़ें होइए. हमलोग आपको बहुमत देंगे'- लालबिहारी यादव, अध्यक्ष पद उम्मीदवार, व्यापार मंडल
ये भी पढ़ें- तिलकुट की सौंधी-सौंधी खुशबू से गुलजार हो रहा मसौढ़ी बाजार, मकर संक्रांति पर्व की तैयारियां जोरों पर