पटना: डॉ. आशीष सिन्हा को सर्वसम्मति से आगामी डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुना गया है. डॉ. आशीष पूर्व में राजद नेता भी रह चुके हैं. आपको बता दें कि एक महीना पहले तत्कालिन डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा.
'शर्त के साथ बनाया उम्मीदवार'
बताया जा रहा है कि डॉ. आशीष को इस शर्त पर डिप्टी मेयर का पद मिला है कि वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे. आशीष ने बीजेपी ज्वाइन कर भी लिया है. इससे पहले वो राजद के नेता रह चुके हैं. कहा ये भी जा रहा है कि चुनाव से एक दिन पहले उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है. ताकि विपक्ष को संभलने का मौका नहीं मिले.
टीम करेगी चुनाव
डिप्टी मेयर का चुनाव टीम के माध्यम से कराया जाएगा. टीम में कुल सात सदस्य होंगे. जिसमें मनोज कुमार, किरण मेहता, प्रभा देवी, सतीश कुमार, सीमा वर्मा और कावेरी सिंह होंगी. ये सभी लोग मिलकर उपमहापौर का चुनाव करेंगे.