ETV Bharat / state

3 शिक्षकों के भरोसे चल रहा 300 छात्रों वाला हाईस्कूल, जवाब देने को कोई तैयार नहीं

अभिभावक अपने बच्चों का इस विद्यालय में नामांकन करने से मुकरने लगे हैं. इस इलाके में शिक्षा का अभाव था.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 4:35 PM IST

जर्जर स्कूल

पटनाः पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दामोदर +2 उच्च विद्यालय तीन शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. लगभग 3 सौ ज्यादा छात्रों का भविष्य खतरे में है.

शिक्षको के कमी के कारण विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई नहीं होती है. जिससे अभिभावक अपने बच्चों का इस विद्यालय में नामांकन करने से मुकरने लगे हैं. जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल के दक्षिणी इलाके में एक भी उच्च विद्यालय नहीं होने से इस इलाके में शिक्षा का अभाव था. जिसे देख रघुनाथपुर गांव निवासी दामोदर शर्मा ने सन 1944 में रघुनाथपुर गांव स्थित दामोदर उच्च विद्यालय की स्थापना कराई थी. जिसे कुछ ही वर्षो बाद सरकार ने अपने संरक्षण में ले लिया.

patna
स्कूल में नहीं है शिक्षक

कई सालों से इंटर मीडियेट तक की पढ़ाई हो रही है. पूर्व में यहां दूर दराज से हजारों छात्र छात्राएं पढ़ने आते थे. वहीं समय बीतने के साथ-साथ विद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई जिसके कारण विद्यालय में शिक्षन कार्य बंद हो गया. इसी बजह से अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामांकन कराने से मुकरने लगे हैं.

स्कूल में नहीं है शिक्षक

इसी साल सरकारी नीति के कारण विद्यालय में छात्रों का नामांकन अधिक हुआ है. अभी यहां10 से 12 तक छात्रों की संख्या लगभग 3 सौ है. वहीं 9 वर्ग में नामांकन जारी है. लेकिन छात्रों की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार ने मात्र 3 शिक्षकों का ही विद्यालय में बहाली किया है. वहीं जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से मोबाइल से विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. तो मीडिया का नाम सुनते ही उन्होंनें मोबाइल को स्विचऑफ कर दिया.

पटनाः पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दामोदर +2 उच्च विद्यालय तीन शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. लगभग 3 सौ ज्यादा छात्रों का भविष्य खतरे में है.

शिक्षको के कमी के कारण विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई नहीं होती है. जिससे अभिभावक अपने बच्चों का इस विद्यालय में नामांकन करने से मुकरने लगे हैं. जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल के दक्षिणी इलाके में एक भी उच्च विद्यालय नहीं होने से इस इलाके में शिक्षा का अभाव था. जिसे देख रघुनाथपुर गांव निवासी दामोदर शर्मा ने सन 1944 में रघुनाथपुर गांव स्थित दामोदर उच्च विद्यालय की स्थापना कराई थी. जिसे कुछ ही वर्षो बाद सरकार ने अपने संरक्षण में ले लिया.

patna
स्कूल में नहीं है शिक्षक

कई सालों से इंटर मीडियेट तक की पढ़ाई हो रही है. पूर्व में यहां दूर दराज से हजारों छात्र छात्राएं पढ़ने आते थे. वहीं समय बीतने के साथ-साथ विद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई जिसके कारण विद्यालय में शिक्षन कार्य बंद हो गया. इसी बजह से अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामांकन कराने से मुकरने लगे हैं.

स्कूल में नहीं है शिक्षक

इसी साल सरकारी नीति के कारण विद्यालय में छात्रों का नामांकन अधिक हुआ है. अभी यहां10 से 12 तक छात्रों की संख्या लगभग 3 सौ है. वहीं 9 वर्ग में नामांकन जारी है. लेकिन छात्रों की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार ने मात्र 3 शिक्षकों का ही विद्यालय में बहाली किया है. वहीं जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से मोबाइल से विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. तो मीडिया का नाम सुनते ही उन्होंनें मोबाइल को स्विचऑफ कर दिया.

Intro:पटना पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड अंतर्गत दामोदर प्लस 2 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर तीन शिक्षको के भरोसे लगभग 3 सौ छात्र का भविष्य का होता है निर्माण ।


Body:पटना पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में रघुनाथपुर गाँव स्थित अति प्राचीन दामोदर प्लस 2 उच्च विद्यालय के 3 सौ छात्रों का भविष्य मात्र तीन शिक्षको के भरोसे है शिक्षको के कमी के कारण विद्यालय में छात्रों के नही होती है पढ़ाई जिससे अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामांकन करने से मुकरने लगे है । जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल के दक्षिणी इलाके में एक भी उच्च विद्यालय नही होने से इस इलाके में शिक्षा का अभाव था जिसे देख रघुनाथपुर गाँव निवासी दामोदर शर्मा ने सन 1944में रघुनाथपुर गांव स्थित दामोदर उच्च विद्यालय की स्थापना कराई थी जिसे कुछ ही वर्षो बाद सरकार अपने संरक्षण में ले लिया था उस समय इस विद्यालय में वर्ग 6 वर्ग 10 तक पढ़ाई होती थी लेकिन कई वर्ष पूर्व से इंटर मीडियेट तक का पढ़ाई हो रहा है पूर्व में यहाँ दूर दराज से हजारों छात्र छात्राएं पढ़ने आते थे वही समय बीतने के साथ विद्यालय में शिक्षको की कमी हो गई जिसके कारण विद्यालय में शिक्षन कार्य बंद हो गई इसी बजह से अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामांकन कराने से मुकरने लगे है ।अब यहाँ मात्र इलाके के ही विद्यार्थी ही पढ़ते है इस वर्ष सरकारी नीति के कारण विद्यालय में छात्रों का नामांकन अधिक हुआ है अभी यहाँ10 से 12 तक छात्रों की संख्या लगभग 3 सौ है वही 9 वर्ग में नामांकन जारी है लेकिन छात्रों की पढ़ाई के लिए विहार सरकार ने मात्र 3 शिक्षको का ही विद्यालय में बहाल किया है । इलाके के बुद्धिजीवी हंस राज ने बताया की एक ओर सरकार कदाचार मुक्त परीक्षा ले रही है तो दूसरी ओर विद्यालय में शिक्षको के अभाव में छात्रों की पढ़ाई बाधित है ,ऐसे में क्या होगा इन विद्यालय के छात्रों का भविष्य का ? विभाग को सभी विद्यालय के स्थिति के बारे में जानकारिया होती है पर इस विद्यालय की ओर नतो नेताओं का ध्यान है न विभागीय पदाधिकारियों का शिक्षको के अभाव में विद्यालय कभी कभी पूरे दिन खुलती ही नही है । वही पंचायत के मुखिया पति विनोद कुमार अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेश सिंह का कहना है कि शहरी इलाके के विद्यालय में शिक्षको की भीड़ होती है जबकि ग्रामीण इलाके के विद्यालय शिक्षक के अभाव में बंद दिखते है , इससे एक कहावत सिद्ध होती है कहि धूप कहि छाव ये है विहार सरकार के सुशासन बाबू का माया । वही विद्यालय में मीडिया प्रतिनिधि पहुँचा तो विद्यालय के वेवस्था देख कर दंग रह गए विद्यालय में मात्र एक किरानी उपलब्ध थे नवम वर्ग के छात्रों का नामांकन हो रही थी । जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से मोबाइल से विद्यालय के वारे में जानकारी प्राप्त करने का कोशिश किया गया तो मीडिया के नाम सुनते मोबाइल को स्विचऑफ कर दिया। वही विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों ने शिकायत किया कि कई वर्षों से साइकिल की राशि पोशाक राशि का वितरण छात्रों को नही किया गया है । जाहिर सी बात है सवाल उठता है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में नामांकित छात्रों के भविष्य के साथ मजाक कर रही है जहाँ विद्यालय को प्लस 2 का दर्जा मिले कई वर्ष हो गया इसके बाद भी विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति नही किया है ।


Conclusion:विद्यालय के बदहाली का जब पालीगंज SDO सुरेंद्र कुमार से मोबाइल से बात किया तो बताया कि मुझे मालूम नही है विभाग के अधिकारी से बात करे ।सवाल यह उठता है की कब विद्यालय में शिक्षक की पर्याप्त नियुक्ति होगी विद्यालय में 34 पद सृजित है जिसमे सरकार मात्र 3 शिक्षक के सहारे विद्यालय का संचालन करवा रहि है । वाइट (किरानी तपेश्वर वर्मा ) ग्रामीण (मोहमद जमाल उर्फ वेलु जी ) अभिभावक (अरविंद कुमार) विद्यालय के (10 वर्ग का छात्र )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.