ETV Bharat / state

गाय के लिए सरकार की सभी योजना फेल, यहां गौ पालन में नहीं मिलता कोई लाभ - Shri Krishna Gaushala

पटनासिटी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में अभी कई गाये हैं. इस गौशाला में मुख्यमंत्री आवास के अलावा यहां कई अधिकारियों के घर से भी गाय आती है. लेकिन सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं की जाती है.

पटना
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 2:17 PM IST

पटना: सरकार गायों की रक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है. लेकिन कई गौशाला तक इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है. जिले में स्थित एक गौशाला में कई गाये बिना दूध देने वाली है. लेकिन इनके रख रखवा के लिए सरकार कोई व्यवस्था नहीं की है.

प्रदेश में गाय के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं है. सैकडो़ं गाय रख-रखाओं और स्वास्थ्य व्यवस्था के अभाव में मर जा रही है. जिले के पटनासिटी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में अभी कई गाये हैं. इस गौशाला में मुख्यमंत्री आवास के अलावा यहां कई अधिकारियों के घर से भी गाय आती है. स्थानीय लोगों के मदद से इसे चलाया जा रहा है. लेकिन सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं की जाती है.

गौशाला के कोषाध्यक्ष गरिधारी लाल शर्राफ का बयान

'सरकार से कोई मदद नहीं'
इस गौशाला के कोषाध्यक्ष गरिधारी लाल शर्राफ ने बताया कि हम लोग यहां सरकार के बिना किसी सहायता से इसे चला रहे हैं. सीएम आवास से लेकर कई वीआईपी स्थानों से यहां दूध नहीं देने वाली गाय भेजी जाती है. हम लोग सभी गायों की रखरखाव एक जैसा ही करते हैं. लेकिन सरकार के तरफ से यहां किसी तरह की कोई मदद उपलब्ध नहीं है.

पटना: सरकार गायों की रक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है. लेकिन कई गौशाला तक इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है. जिले में स्थित एक गौशाला में कई गाये बिना दूध देने वाली है. लेकिन इनके रख रखवा के लिए सरकार कोई व्यवस्था नहीं की है.

प्रदेश में गाय के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं है. सैकडो़ं गाय रख-रखाओं और स्वास्थ्य व्यवस्था के अभाव में मर जा रही है. जिले के पटनासिटी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में अभी कई गाये हैं. इस गौशाला में मुख्यमंत्री आवास के अलावा यहां कई अधिकारियों के घर से भी गाय आती है. स्थानीय लोगों के मदद से इसे चलाया जा रहा है. लेकिन सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं की जाती है.

गौशाला के कोषाध्यक्ष गरिधारी लाल शर्राफ का बयान

'सरकार से कोई मदद नहीं'
इस गौशाला के कोषाध्यक्ष गरिधारी लाल शर्राफ ने बताया कि हम लोग यहां सरकार के बिना किसी सहायता से इसे चला रहे हैं. सीएम आवास से लेकर कई वीआईपी स्थानों से यहां दूध नहीं देने वाली गाय भेजी जाती है. हम लोग सभी गायों की रखरखाव एक जैसा ही करते हैं. लेकिन सरकार के तरफ से यहां किसी तरह की कोई मदद उपलब्ध नहीं है.

Intro:गौ माता की रक्षा हिंदुत्व की रक्षा और न जाने कौन कौन सी बड़ी बड़ी बातें आज के विद्वान और बड़े बड़े नेता और मंत्री कहते है।कुछ देर के लिये गौशाला में आये गाय के प्रति दिखावा के लिये आरती,पूजा-पाठ तथा एक से बढ़कर एक दिखावा किया,और बड़े बड़े अक्षरों में मंत्री जी के गाय के प्रति दिखावा प्रेम छप गया,मंत्री जी की दुकानदारी खत्म,लेकिन उसके आगे काला सच गायों के साथ सौतेला वेव्हार सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे क्योंकि गाय के चारा में भी घोटाला ब्याप्त है।जानिये सरकार का सच।


Body:स्टोरी:-गौशाला की सच।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-08-11-019.
एंकर;-पटनासिटी, गाय की दशा अच्छी होने के लिये बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने गौ रक्षा तथा उनके वेहतर देखभाल के लिये गौशाला का निर्माण कराया,सुवे में लगभग सैकड़ो गोशाला है उस गौशाला के रखरखाव वेहतर हो इसके लिए विभाग कई योजना बनाई,शायद उस योजना में प्रत्येक महीने लाखो रुपये की योजना होती है और गाय के रखरखाव के नाम पर लाखो रुपये की निकासी हर महीने विभाग के अधिकारी करते है।लेकिन सुवे में कोई भी गौशाला की स्तिथि ठीक नही है,गाय के चारा के नाम पर अधिकारी लूट मचा रहे है,जो गाय की खोराकी आठ केजी प्रतिदिन चारा मिलनी चाहिये,वो पाँच केजी से भी कम मिलती है और वो भी प्रतिदिन नही,मसलन गाय भूख से तड़पती,विभाग की लापरवाही,कर्मचारियों की अनदेखी से गाय भूखी वेजान होकर दम तोड देती है गौरतलब है कि सुवे की सभी गौशाला की स्तिथि ठीक नही है,भले ही कागज में अधिकारियों व कर्मचारियों के भरोसे अच्छी चल रही है और कागज पर ही लाखो रुपये की निकासी की बन्दरबाँट हो जाता है लेकिन काला सच्च यही है कि लावारिस गाय और इधरउधर से आने बाली गौशाला में गाय अपने बदनसीवी पर रोती दिखाई देती है कि इससे अच्छा तो मैं सड़क पर लावारिस थी कि लोगो के झूठे खाकर अपना जीवन पाल लेती थी यहाँ आने किन जल्लादों से मेरी मुलाकात हो गई कि जो मै मरता दो साल में मै 20 दिन में ही मर जाऊंगा।बिहार के सभी गौशाला की स्तिथि ठीक नही है पटनासिटी के गौशाला में दुधहीन गाय जज साहब,मंत्री जी के घर से खुद सीएम हाउस में भी इस गौशाला में गाय आई है लेकिन वारिस बनी गाय लावारिस यहाँ तब हो जाती है कि इनका रखरखाब ठीक नही है जिसके कारण नौ सौ गाय में तीन सौ से भी ज्यादा गायों की मौत हो गई दो महीने के अंदर।इसका मुख्य कारण है कि गाय का वेहतर और पर्याप्त चारा नही मिलना,डॉक्टर की नियुक्ति है लेकिन वो ऊना4 क्लिनिक चला रहे है ऐसे में बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का दावा बिल्कुल फेल दिखता नजर आ रहा है।लेकिन इस बेजुवान गाय के प्रति अपनी संवेदना देने कोई नही पहुँचता बस एक दिन गाय को पूजापाठ किया वाकी सब दिन मरने के लिये छोड़ दिया।आइये हम ऐसे शख्स से गौशाला का सच उन्ही के जवान से सुनवाता हूँ जिसे सुनकर आप हैरत में पर जाएंगे अगर जाँच हुई तो लगभग कई लोगो पर गाज गिरेगा लेकिन आज न कल तो वेजुवांन गाय की बदुआ तो पड़ेगा ही,ये है बहुत बड़े उधोगपति एवम श्री कृष्ण गौशाला के कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल सर्राफ, इन्होंने ने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर दीदारगंज स्तिथ कटरा बाजार में लावारिस गाय के रखरखाब के लिए गौशाला की कई एकड़ जमीन दिया है फिलहाल बिहार की सबसे प्राचीन श्री कृष्ण गौशाला के देखरेख करने बाले यही है लेकिन जब इन्होंने ईटीवी भारत को गाय के प्रति जो दुखड़ा सुनाया और विभाग की लापरवाही बताया तो पैर के नीचे स जमीन खिसक गया इन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि गौ शाला में पड़े गाय की स्तिथि खतरे है क्योंकि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और गाय के चारा के नाम पर जो घोटाला हो रहा है उसे अभिलब देखगे और दोषी कर्मचारियों एवम विभागों पर करवाई करे।
बाईट(गरिधारी लाल शर्राफ-श्री कृष्ण गौशाला के कोषाध्यक्ष)


Conclusion:सूबे में सभी गौशाला की स्तिथि बद से बद्दतर,कागज पर हो रहे लाखो का घोटाला,गाय के चारा के नाम पर कर्मचारियों में मची है लूट,आठकेजी प्रतिदिन के जगह दी जाती है पाँच केजी वो भी पूरी नही,गौशाला के कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल शर्राफ ने ईटीवी भारत से माँगी मदद कहा कि मुख्यमंत्री तक पहुँचे गायों की दर्द,जबकि सभी गौशाला के पदेन अध्य्क्ष होते है स्थानीय अनुमंडलाधिकारी।जँहा से खत्म होता है लोगो का आस,वही से शुरू होता है ईटीवी भारत का प्रयास,क्योंकि बिना रुके-बिना झुके करती है मुद्दों की बात,करती है सच से सरोकार पहुँच7ती है लोगो की बात सरकार तक ।आप करे हम पर भरोसा ईटीवी भारत करेगी आपकी मदद।देखिये और सुनिये गाय के चारा के नाम पर हो रहा है बेजुबानों का सौदा,कर रहे है चारा घोटाला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.