पटना: सरकार गायों की रक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है. लेकिन कई गौशाला तक इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है. जिले में स्थित एक गौशाला में कई गाये बिना दूध देने वाली है. लेकिन इनके रख रखवा के लिए सरकार कोई व्यवस्था नहीं की है.
प्रदेश में गाय के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं है. सैकडो़ं गाय रख-रखाओं और स्वास्थ्य व्यवस्था के अभाव में मर जा रही है. जिले के पटनासिटी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में अभी कई गाये हैं. इस गौशाला में मुख्यमंत्री आवास के अलावा यहां कई अधिकारियों के घर से भी गाय आती है. स्थानीय लोगों के मदद से इसे चलाया जा रहा है. लेकिन सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं की जाती है.
'सरकार से कोई मदद नहीं'
इस गौशाला के कोषाध्यक्ष गरिधारी लाल शर्राफ ने बताया कि हम लोग यहां सरकार के बिना किसी सहायता से इसे चला रहे हैं. सीएम आवास से लेकर कई वीआईपी स्थानों से यहां दूध नहीं देने वाली गाय भेजी जाती है. हम लोग सभी गायों की रखरखाव एक जैसा ही करते हैं. लेकिन सरकार के तरफ से यहां किसी तरह की कोई मदद उपलब्ध नहीं है.