ETV Bharat / state

मनेर से अगवा 2 युवकों का 11 वें दिन भी नहीं मिला सुराग, पुलिस के हाथ खाली - maner kidnapping news

पटना के मनेर में दो युवकों के अपहरण के 11वें दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. बेटे का इंतेजार कर रहे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस भी मामले की तलाश कर रही है.

patna
मनेर में दो युवक काअपहरण
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:36 AM IST

पटना: बिहार में यह सवाल उठने लगा है कि क्या एक बार फिर सूबे में अपहरण उद्योग शुरू हो गया है. पिछले चार दिनों के अंदर पटना जिले के मनेर से दो युवकों का अपहरण हो गया. लेकिन पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें..जयंती विशेष : ब्रिटिश एजेंटों की आंखों में धूल झोंक जर्मनी पहुंचे थे नेताजी

22 वर्षीय सोनू कुमार का अपहरण का मामला
पहली घटना 11 जनवरी की है. मनेर के रामपुर से 22 वर्षीय सोनू कुमार का अपहरण हो गया. सोनू का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. सोनू के लापता होने का आज ग्यारहवां दिन है. सोनू के नहीं मिलने से स्वजनों को तरह तरह की चिंता हो रही है. लापता युवक की मां दीपा देवी ने तीन लोगों पर सोनू के अपहरण का मामला मनेर थाना में 11 जनवरी को दर्ज कराया है. इधर मनेर पुलिस ने सोनू के गांव रामपुर निवासी अपहरण के आरोपी सत्यदेव सिंह पिता शिव बिनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन जेल भेजे गए सत्यदेव सिंह से भी पुलिस सोनू के बारे में कुछ खास नहीं जान सकी.

ये भी पढ़ें..'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

घटना के ठीक तीन दिन बाद फिर से अपहरण का मामला
इस घटना के ठीक तीन दिन बाद मनेर थाना क्षेत्र के बस्ती रोड काजी मुहल्ला निवासी हरिनारायण विश्कर्मा का 30 वर्षीय पुत्र राजन विश्कर्मा 14 जनवरी से ही लापता है. एक सप्ताह बीतने के बाद भी राजन का कुछ पता नहीं चला है. राजन के परिजनों ने मनेर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए बिहटा-खगौल रोड में पैनाल स्थित वाटर पार्क के मालिक बन्धुओं को अभियुक्त बनाया है.

जान से हाथ धोने की दी गई थी धमकी
लापता युवक पूर्व में पैनाल स्थित वाटर पार्क में प्रबंधक का काम करता था. लेकिन इधर डेढ़ साल से वाटर पार्क का काम छोड़कर घर पर ही रहकर ही काम की तलाश में था. लापता युवक के पिता हरिनारायण विश्वकर्मा का कहना है कि 10 जनवरी की रात करीब दस बजे पटना महेश नगर, रोड नंबर 2 के निवासी सह वाटर पार्क के मालिक राहुल सिन्हा एवं रोहित सिन्हा हमारे पुत्र राजन को खोजते हुए हमारे मनेर घर पहुंचे. उनसे आने का कारण पूछा गया तो दोनों भाई गाली गलौज करते हुए धमकी दिया कि राजन विश्वकर्मा कहां है, उसको हमारे हवाले कर दो वरना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा.

पुलिस को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी
लापता युवक के पिता ने कहा, 14 जनवरी को मेरा पुत्र राजन विश्वकर्मा पटना के लिए निकला तभी से वह लापता है. इसके बाद मेरे पुत्र ने मैसेज किया कि चार लाख रुपया या पुलिस लेकर राहुल के घर पर आईये. हमको ये लोग पकड़कर रखे हुए है. हमको फोन मत कीजियेगा. इसके बाद से राजन का कुछ पता नहीं चल रहा है. गुरुवार को दानापुर के एएसपी विनीत कुमार ने आरोपी वाटर पार्क के मालिक बन्धुओं को बुलाकर पूछताछ की. एएसपी ने गुरुवार को ही देर शाम अपहृत राजन के घर मनेर जाकर स्वजनों से लम्बी पूछताछ की. लेकिन पुलिस को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

आरोपी पर उठ रहे हैं कई सवाल
आरोपी बंधु के बारे में कहा जाता है कि वह रसूख वाला है. बिहार के रहने वाले एक केन्द्रीय मंत्री से इनका नजदीकी संबंध है. इसलिए पुलिस भी हांथ डालने से कतरा रही है. पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब गायब युवक का मोबाइल आरोपी से मिला है तो पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने से क्यों कतरा रही है.

घटना की प्राथमिकी मनेर थाना में दर्ज
वहीं, इस पूरे घटना पर पटना पश्चिम के सिटी एसपी अशोक मिश्रा कहते हैं कि दोनो घटना की प्राथमिकी मनेर थाना में दर्ज की गई है. युवक का अपहरण हुआ है, लापता है या मिसिंग है. इसकी जांच चल रही है. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी के घर से युवक का मोबाईल फोन मिला है.

पटना: बिहार में यह सवाल उठने लगा है कि क्या एक बार फिर सूबे में अपहरण उद्योग शुरू हो गया है. पिछले चार दिनों के अंदर पटना जिले के मनेर से दो युवकों का अपहरण हो गया. लेकिन पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें..जयंती विशेष : ब्रिटिश एजेंटों की आंखों में धूल झोंक जर्मनी पहुंचे थे नेताजी

22 वर्षीय सोनू कुमार का अपहरण का मामला
पहली घटना 11 जनवरी की है. मनेर के रामपुर से 22 वर्षीय सोनू कुमार का अपहरण हो गया. सोनू का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. सोनू के लापता होने का आज ग्यारहवां दिन है. सोनू के नहीं मिलने से स्वजनों को तरह तरह की चिंता हो रही है. लापता युवक की मां दीपा देवी ने तीन लोगों पर सोनू के अपहरण का मामला मनेर थाना में 11 जनवरी को दर्ज कराया है. इधर मनेर पुलिस ने सोनू के गांव रामपुर निवासी अपहरण के आरोपी सत्यदेव सिंह पिता शिव बिनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन जेल भेजे गए सत्यदेव सिंह से भी पुलिस सोनू के बारे में कुछ खास नहीं जान सकी.

ये भी पढ़ें..'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

घटना के ठीक तीन दिन बाद फिर से अपहरण का मामला
इस घटना के ठीक तीन दिन बाद मनेर थाना क्षेत्र के बस्ती रोड काजी मुहल्ला निवासी हरिनारायण विश्कर्मा का 30 वर्षीय पुत्र राजन विश्कर्मा 14 जनवरी से ही लापता है. एक सप्ताह बीतने के बाद भी राजन का कुछ पता नहीं चला है. राजन के परिजनों ने मनेर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए बिहटा-खगौल रोड में पैनाल स्थित वाटर पार्क के मालिक बन्धुओं को अभियुक्त बनाया है.

जान से हाथ धोने की दी गई थी धमकी
लापता युवक पूर्व में पैनाल स्थित वाटर पार्क में प्रबंधक का काम करता था. लेकिन इधर डेढ़ साल से वाटर पार्क का काम छोड़कर घर पर ही रहकर ही काम की तलाश में था. लापता युवक के पिता हरिनारायण विश्वकर्मा का कहना है कि 10 जनवरी की रात करीब दस बजे पटना महेश नगर, रोड नंबर 2 के निवासी सह वाटर पार्क के मालिक राहुल सिन्हा एवं रोहित सिन्हा हमारे पुत्र राजन को खोजते हुए हमारे मनेर घर पहुंचे. उनसे आने का कारण पूछा गया तो दोनों भाई गाली गलौज करते हुए धमकी दिया कि राजन विश्वकर्मा कहां है, उसको हमारे हवाले कर दो वरना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा.

पुलिस को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी
लापता युवक के पिता ने कहा, 14 जनवरी को मेरा पुत्र राजन विश्वकर्मा पटना के लिए निकला तभी से वह लापता है. इसके बाद मेरे पुत्र ने मैसेज किया कि चार लाख रुपया या पुलिस लेकर राहुल के घर पर आईये. हमको ये लोग पकड़कर रखे हुए है. हमको फोन मत कीजियेगा. इसके बाद से राजन का कुछ पता नहीं चल रहा है. गुरुवार को दानापुर के एएसपी विनीत कुमार ने आरोपी वाटर पार्क के मालिक बन्धुओं को बुलाकर पूछताछ की. एएसपी ने गुरुवार को ही देर शाम अपहृत राजन के घर मनेर जाकर स्वजनों से लम्बी पूछताछ की. लेकिन पुलिस को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

आरोपी पर उठ रहे हैं कई सवाल
आरोपी बंधु के बारे में कहा जाता है कि वह रसूख वाला है. बिहार के रहने वाले एक केन्द्रीय मंत्री से इनका नजदीकी संबंध है. इसलिए पुलिस भी हांथ डालने से कतरा रही है. पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब गायब युवक का मोबाइल आरोपी से मिला है तो पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने से क्यों कतरा रही है.

घटना की प्राथमिकी मनेर थाना में दर्ज
वहीं, इस पूरे घटना पर पटना पश्चिम के सिटी एसपी अशोक मिश्रा कहते हैं कि दोनो घटना की प्राथमिकी मनेर थाना में दर्ज की गई है. युवक का अपहरण हुआ है, लापता है या मिसिंग है. इसकी जांच चल रही है. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी के घर से युवक का मोबाईल फोन मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.