ETV Bharat / state

दानापुर: प्रशासनिक अधिकारी विवेक कुमार सिंह का 28 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग - प्रशासनिक अधिकारी विवेक कुमार सिंह

एमिटी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विवेक कुमार सिंह का 28 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. परिवारवालों ने अनहोनी की आशंका जताई है.

DANAPUR
विवेक कुमार सिंह का 28 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 11:31 AM IST

पटना: दानापुर में 28 दिन के बाद भी रूपसपुर थाने के पूर्वी गोला रोड और एमिटी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विवेक कुमार सिंह का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जिससे विवेक की पत्नी रोशनी सिंह और पुत्र निश्चय का रो-रो कर हाल बेहाल है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है.

ये भी पढ़ें....बजट 2021 में रेलवे को मिलेगी क्या सौगात?

28 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं
लापता विवेक कुमार सिंह के साला बबलू सिंह ने बताया कि एसएसपी से लेकर वरीय पुलिस अधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी कुछ नहीं बता रही है. पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल मामला दर्ज कर कागाजी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें....वित्त मंत्री टैबलेट पर पेश करेंगी देश का 'खाताबही'

परिजनों ने की अनहोनी की आशंका जाहिर
बता दें कि इस संबंध में उनकी पत्नी रोशनी सिंह ने पिछले 4 जनवरी को स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में रोशनी सिंह ने बताया कि उनके पति चार जनवरी की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से रूपसपुर थाना स्थित एमिटी विश्वविद्यालय जाने के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि सवा ग्यारह बजे उनसे बात हुई तो शाम छह बजे तक घर आने की बात कही थी. जब देर शाम तक घर नहीं आये तो उनसे कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की. परंतु मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. जब उनके कार्यालय जाकर पता किया तो पता चला कि 11 बजे बैंक जाने के लिए निकले थे.

प्रशासनिक अधिकारी की खोजबीन जारी
दानापुर स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का प्रशासनिक अधिकारी 28 दिनों से लापता हैं. जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. वहीं, थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि खोजबीन की जा रही है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

पटना: दानापुर में 28 दिन के बाद भी रूपसपुर थाने के पूर्वी गोला रोड और एमिटी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विवेक कुमार सिंह का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जिससे विवेक की पत्नी रोशनी सिंह और पुत्र निश्चय का रो-रो कर हाल बेहाल है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है.

ये भी पढ़ें....बजट 2021 में रेलवे को मिलेगी क्या सौगात?

28 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं
लापता विवेक कुमार सिंह के साला बबलू सिंह ने बताया कि एसएसपी से लेकर वरीय पुलिस अधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी कुछ नहीं बता रही है. पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल मामला दर्ज कर कागाजी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें....वित्त मंत्री टैबलेट पर पेश करेंगी देश का 'खाताबही'

परिजनों ने की अनहोनी की आशंका जाहिर
बता दें कि इस संबंध में उनकी पत्नी रोशनी सिंह ने पिछले 4 जनवरी को स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में रोशनी सिंह ने बताया कि उनके पति चार जनवरी की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से रूपसपुर थाना स्थित एमिटी विश्वविद्यालय जाने के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि सवा ग्यारह बजे उनसे बात हुई तो शाम छह बजे तक घर आने की बात कही थी. जब देर शाम तक घर नहीं आये तो उनसे कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की. परंतु मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. जब उनके कार्यालय जाकर पता किया तो पता चला कि 11 बजे बैंक जाने के लिए निकले थे.

प्रशासनिक अधिकारी की खोजबीन जारी
दानापुर स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का प्रशासनिक अधिकारी 28 दिनों से लापता हैं. जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. वहीं, थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि खोजबीन की जा रही है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.