पटना: नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में शिशु सुपरस्पेशलिटी केंद्र (Child Superspeciality Center) खोला गया है. जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ हीरा लाल मेहता ने किया. उन्होंने बताया कि एमसीआई गाइडलाइन के तहत नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रसाशन ने सर्वप्रथम इस केंद्र को खोला है. ताकि प्रतिदिन कुपोषण समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों का इलाज हो सके.
ये भी पढ़ें- सरकार के पास ना सिस्टम की कमी, ना ही पैसे की... इलाज के लिए सभी जरूरतें होंगी पूरी: मुख्यमंत्री
'एमसीआई के आदेश को सर्वप्रथम एनएमसीएच प्रसाशन ने माना. ताकि सभी तरह के रोगों से ग्रसित बच्चों का इलाज अच्छे तरीके से हो सके. बच्चा स्वस्थ हो और बीमारी के दौरान बच्चे की मृत्यु दरों में कमी आए' : डॉ विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, एनएमसीएच
दरअसल, एमसीआई ने सूबे के सभी मेडिकल अस्पतालों में शिशु सुपर स्पेशलिटी केंद्र खोलने का आदेश दिया है. ताकि प्रतिदिन अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित बच्चों का इलाज सही तरीके से हो सके. उसी कड़ी में पूरे बिहार में सबसे पहले अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने अपने नेतृत्व में नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिशु सुपरस्पेशलिटी केंद्र खोला. जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्रचार्य डॉ हीरा लाल मेहता ने किया.
ये भी पढ़ें- Black Fungus Alert! पटना के अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इंजेक्शन खत्म, गहराया संकट
एमसीआई के आदेश पर पूरे बिहार में सबसे पहले नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग के समीप शिशु सुपरस्पेशलिट केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें कुपोषण के शिकार समेत कई तरह के वायरस से संक्रमित बच्चों का इलाज होगा.
ये भी पढ़ें- पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार
ये भी पढ़ें- NMCH में जलजमाव: मेडिसिन वार्ड पानी में डूबा, कर्मियों ने साझा किया दर्द