पटना: लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बिहार में सियासी सरगर्मियांकाफी तेज हो गई हैं. सत्ता में आने के लिए पार्टियां एक-दूसरे को तोड़ने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने महागठबंधन से नाराज चल रहे जीतनराम मांझी को एनडीए ज्वाइन करने का ऑफर किया है.
NDA में स्वागत है
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मांझी को महागठबंधन छोड़ने की सलाह दी है और एनडीए में स्वागत की बात कही है. नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी मांझी जी का पूरा सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर वह एनडीए में आना चाहते हैं तो हम सब उनका स्वागत करेंगे और जो संभव होगा उनके लिए करेंगे.
सीट शेयरिंग पर कर लेंगे समझौता
राय ने कहा कि भले ही बिहार में एनडीए लोकसभा सीटों का बंटवारा बराबर हो गया हो, लेकिन अगर वह हमारे गठबंधन में आते हैं तो हम फिर से विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनडीए में तीन दल हैं, ऐसे में हमने तीनों दलों के 20 सीटों का बंटवारा किया है. अगर आगे कोई पार्टी एनडीए में शामिल होना चाहती है, तो हम फिर से सीट शेयरिंग सहमत हो जाएंगे.
जेडीयू ने भी दिया है ऑफर
बता दें इसके पहले मंगलवार को जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने भी जीतनराम मांझी को ऑफर देते हुए कहा कि हमारे नेता उदार हैं. अगर जीतनराम मांझी हमारी पार्टी में शामिल होते हैं तो हम उनका अनादर नहीं करेंगे.