पटनाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार को बेदाग छवि का नेता बताने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ये बिल्कुल गलत है, क्योंकि नीतीश कुमार लालू यादव जैसे भ्रष्ट लोगों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार किसी का गला पकड़ के कभी कुछ करते नजर आते हैं तो कभी किसी के गले लग जाते हैं. क्या हालात हैं उनके, ये बिहार की जनता देख रही है.
ये भी पढ़ेंः Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू, राबड़ी समेत 17 को समन, तेजस्वी बोले- 'ये सब चलता रहेगा'
विजय सिन्हा ने नीतीश पर साधा निशानाः बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि 18 साल बाद नीतीश कुमार को सचिवालय याद आया है और अब वह सचिवालय में औचक निरीक्षक को पहुंचते हैं. आप खुद समझ लीजिए कि नीतीश कुमार इससे पहले क्या कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के सभी विभागों में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को हिम्मत है तो स्वास्थ्य विभाग जो कि तेजस्वी यादव के हवाले उसका औचक निरीक्षण करें और देखें कि किस तरह से पूरे विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
"भ्रष्टाचार के कारण ही राजधानी पटना में डेंगू बढ़ रहा है और नगर विकास विभाग पटना की सफाई को ठेके पर देकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ता नजर आ रहा है. अगर नीतीश कुमार अपनी छवि को बेदाग दिखाना चाहते हैं तो सबसे पहले वह जिनकी दया से सत्ता में बने हुए हैं, उनके विभाग का औचक निरीक्षण करें. अपनी छवि को बेदाग दिखाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि वह जिसके साथ अभी बिहार में सरकार चला रहे हैं, उनकी छवि पूरी तरह से भ्रष्ट है"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
'बेदाग कहने की कोशिश ना करें नीतीश': विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को भी कोर्ट ने सम्मन जारी किया है तो उन्होंने कहा कि यह लालू यादव का खानदानी काम है. शुरू से ही यह लोग भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं और ऐसा होना ही था यह कोई नई बात नहीं है. यही बात तो हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कह रहे हैं कि उन्हें बताना चाहिए कि किस तरह से वह बिहार में भ्रष्टाचारी लोगों के साथ मिलकर शासन चला रहे हैं और अपने आप को बेदाग कहने की कोशिश कर रहे हैं. इसका जवाब मुख्यमंत्री को जरूर देना चाहिए.