पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक स्व. राम विलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि ( First Death Anniversary of Ram Vilas Paswan ) है. इस मौके पर पटना में उनके भाई पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) और दिल्ली में उनके बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया है.
पटना में पशुपति पारस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम दोपहर एक बजे पार्टी ऑफिस पर आयोजित कार्यक्रम शुरू हो गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम प्रमुख जीतन राम माझी पहुंच गए हैं. इनके अलावे बीजेपी, जेडीयू और हम पार्टी के कई नेता भी पहुंचे हुए हैं.
वहीं, दिल्ली में कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक 12 जनपथ पर आयोजित होगा. बता दें कि रामविलास पासवान का निधन 8 अक्टूबर 2020 को हो गया था. केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भतीजे और रामविलास पासवान के बेटे चिराग को भी आमंत्रित किया है.
ये बी पढ़ें- बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है : चिराग पासवान
बता दें कि 12 सितंबर को सांसद चिराग पासवान ने एलजेपी के संस्थापक राम विलास पासवान की पहली बरखी मनायी थी. बरखी पटना स्थित चिराग पासवान के आवास पर मनायी गई थी. इस मौके पर पशुपति पारस के साथ बिहार बीजेपी के कई नेता, विधायक और मंत्री शामिल हुए थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी कार्यक्रम में शिरकत किए थे. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे.
गौरतलब है कि चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच सियासी खींचतान जारी है. 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एलजेपी के दोनों गुटों को अलग-अलग नाम और अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए थे. चिराग पासवान गुट की पार्टी 'लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)' को हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न दिया गया है. जबति पशुपति पारस गुट की पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें- बोले चिराग- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जीतेगी LJP रामविलास, JDU को बुरी तरह हराएंगे
वहीं, नया नाम और सिंबल मिलने के बाद चिराग पासवान एक्शन में दिख रहे हैं. उनकी पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए दावेदारी की है. पार्टी ने तारापुर सीट से कुमार चंदन और कुशेश्वर स्थान सीट से अंजू देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.