पटना: नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. राजधानी के सभी मंदिर और पूजा पंडाल मां दुर्गा के जयकारों से गूंज रहे हैं. वहीं नवरात्र के मौके पर रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगमकुआं के शीतला मन्दिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने शीतला मन्दिर समेत कई मन्दिरों में पूजा अर्चना की.
सीएम ने दी शुभकामना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी लोगों को नवरात्र की बधाई देते हुए माता शीतला से बिहार में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने पटना के अगमकुआं के शीतला मन्दिर, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर, छोटी पटनदेवी मन्दिर, मारूफ गंज बड़ी देवी जी समेत कई मन्दिर तथा पूजा पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना की.
कई मंत्री रहे मौजूद
इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, विधान पार्षद रणवीर नंदन समेत कई गणमान्य लोग मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.