ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश की सियासी गुगली, फिर अलापा विशेष राज्य के दर्जे का राग

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:00 PM IST

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्र परिषद की 24वीं बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह ने की. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र से विशेष राज्य के दर्जा की मांग की.

पटना
पटना

पटना/भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्र परिषद की 24वीं बैठक हुई. इसमें गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सीएम नीतीश कुमार सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक गुगली का दौर शुरू हो गया है. पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में केंद्न से नीतीश कुमार ने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है. इस बैठक में गृहमंत्री शाह भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार केंद्र सरकार से सालों से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते आ रहे हैं.

पटना
अमित शाह और नवीन पटनायक

पूर्वी क्षेत्र परिषद की 24वीं बैठक
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल हुए. बता दें कि पूर्वी जोनल काउंसिल के बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सदस्य हैं.

पटना
बैठक में पूर्वी क्षेत्र परिषद के सदस्य

ये भी पढ़ें: गांधी मैदान से 1 मार्च को नीतीश फूंकेंगे बिगुल, JDU ने किया 2 लाख से अधिक लोगों के आने का दावा

नीतीश पहले भी कर चुके हैं मांग
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सालों से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार कहते रहे है कि विशेष राज्य का दर्जा हमारा हक है. हम इसे लेकर रहेंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए? बिहार हर मायने में पिछड़ा है प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी बिहार निचले पायदान पर है. वहीं, विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार ने फिर से विशेष राज्य की बात छेड़ी है.

पटना/भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्र परिषद की 24वीं बैठक हुई. इसमें गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सीएम नीतीश कुमार सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक गुगली का दौर शुरू हो गया है. पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में केंद्न से नीतीश कुमार ने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है. इस बैठक में गृहमंत्री शाह भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार केंद्र सरकार से सालों से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते आ रहे हैं.

पटना
अमित शाह और नवीन पटनायक

पूर्वी क्षेत्र परिषद की 24वीं बैठक
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल हुए. बता दें कि पूर्वी जोनल काउंसिल के बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सदस्य हैं.

पटना
बैठक में पूर्वी क्षेत्र परिषद के सदस्य

ये भी पढ़ें: गांधी मैदान से 1 मार्च को नीतीश फूंकेंगे बिगुल, JDU ने किया 2 लाख से अधिक लोगों के आने का दावा

नीतीश पहले भी कर चुके हैं मांग
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सालों से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार कहते रहे है कि विशेष राज्य का दर्जा हमारा हक है. हम इसे लेकर रहेंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए? बिहार हर मायने में पिछड़ा है प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी बिहार निचले पायदान पर है. वहीं, विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार ने फिर से विशेष राज्य की बात छेड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.