पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग एक बार फिर चर्चा में है. सीएम नीतीश कुमार ने लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान विशेष राज्य के दर्जे की बात कही. उन्होंने कहा कि जेडीयू शुरू से ही इस मुद्दे पर लड़ती आ रही है.
लोक संवाद में बोले CM
लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में हम शामिल होंगे. वहां हम अपनी बात करेंगे. हालांकि, नीति आयोग की बैठक में कम वक्त मिलता है, लेकिन हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग बैठक में फिर से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर हम आज भी कायम हैं. हमें भरोसा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा.
चुनाव के कारण पिछले 3 महीनों से था स्थगित
आपको बता दें कि जनता दरबार की समाप्ति के बाद नीतीश कुमार ने लोक संवाद कार्यक्रम शुरू किया था. महीने के पहले तीन सोमवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लोकसभा चुनाव के कारण यह कार्यक्रम पिछले 3 महीनों से स्थगित था. अब फिर से इसकी शुरूआत हुई है.