पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एकमात्र पुत्र निशांत कुमार (Nishant Kumar) का आज जन्मदिन है. निशांत कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत की तस्वीर भी बधाई संदेश में दिख रही है. इसमें कहीं केक काटते और खिलाते दिखाया जा रहा है तो कहीं एक दूसरे के गले मिलते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'जनता दरबार' में CM नीतीश: सुनी 106 लोगों की शिकायतें, दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति से दूर हैं. कभी भी राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आते हैं. यहां तक कि पिता के साथ भी किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते हैं. निशांत कुमार ने राजनीति में आने से इनकार किया है. नीतीश कुमार ने अपने परिवार के किसी सदस्य को राजनीति में एंट्री नहीं दी है.
निशांत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वे मीडिया से भी दूर ही रहते हैं. आज जन्मदिन के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर जरूर बधाई मिल रही है. मुख्यमंत्री भी जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे को बधाई देते हैं. उसकी तस्वीर भी कई बार मीडिया आई है लेकिन कोई बड़ा कार्यक्रम जन्मदिन के मौके पर आयोजित नहीं किया जाता है. परिवारिक स्तर पर कार्यक्रम जरूर होते हैं.
बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और बेटी राजनीति में हैं. लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. वहीं बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी विधायक हैं. उनकी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) भी राज्यसभा सांसद हैं. दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी राजनीति में काफी सक्रिय हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत का राजनीति से दूर दूर का नाता नहीं है. ईटीवी भारत की ओर से भी निशांत को जन्मदिन की बधाई.