पटना/ नई दिल्लीः दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में शुक्रवार 29 दिसंबर को जनता दल यूनाइडेट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में नतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी, केसी त्यागी समेत अन्य सीनियर नेता मौजूद थे. बैठक में ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने की पेशकश की. जिसे स्वीकार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान नीतीश कुमार को सौंप दी गयी.
'देश का पीएम कैसा हो': इस बीच कार्यक्रम स्थल पर जदयू के कार्यकर्ता नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगा रहे थे. 'देश का प्रधानमंत्री कैसा, नीतीश कुमार जैसा हो', 'INDIA मांगे नीतीश, गठबंधन को अगर जीत चाहिए तो चेहरा नीतीश कुमार चाहिए' जैसे नारे लग रहे थे. बैठक खत्म होने के बाद जब नेताओं के बाहर आने का सिलसिला शुरू हुआ तो ये नारे फिर से दोहराये जाने लगे. जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश के समर्थन में पोस्टर भी लगाए थे. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक से पहले भी नीतीश के समर्थन में नारे लग रहे थे.
मीडिया से केसी त्यागी ने ये कहाः बैठक समाप्त होने के बाद केसी त्यागी बाहर निकले. इस दौरान पत्रकारों ने उनको घेर लिया. वे बैठक में क्या-क्या हुआ इस बारे में जानना चाह रहे थे. केसी त्यागी ने सभी मीडिया पर्सन से आग्रह किया कि शाम में पांच बचे प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. उस वक्त ही सारी जानकारी विस्तार से दी जाएगी. पत्रकारों की भीड़ को देखकर केसी त्यागी कुछ देर के लिए असहज भी हुए.
जदयू की बैठकः बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए में जाने और ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाये जाने के कयास लगाये जा रहे थे. आज शुक्रवार को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन पर भी दबाव बनाएंगे. पिछली कुछ बैठकों से नीतीश कुमार की अनदेखी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः क्या CM नीतीश करेंगे ललन सिंह को आउट, दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर हलचल तेज
इसे भी पढ़ेंः नए साल से पहले जदयू में बड़े उलट फेर के संकेत, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार के लिए बंद हैं दरवाजे', बोले सम्राट चौधरी- 'JDU से BJP को कोई इंटरेस्ट नहीं'
इसे भी पढ़ेंः 'बिना शर्त आने पर स्वागत', NDA में नीतीश कुमार की वापसी की अटकलों पर बदले BJP के सुर