पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जीवेश मिश्रा के साथ ही कई अन्य नेता भी मौजूद हैं. बता दें इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन यानि एक मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: 22 फरवरी को आने वाले बिहार बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने, पेश की अपनी-अपनी दलीलें
कई विभागों के साथ बैठक
इससे पहले 16 फरवरी को भी नीतीश कुमार ने विभागों की अलग-अलग समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को सजा भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष के रेल रोको अभियान पर बोले BJP नेता- किसान नहीं दे रहे उनका साथ
शुक्रवार को शुरू होगा बजट सत्र
बता दें कल से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. 22 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई सरकार का यह पहला बजट होगा.