ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर CM नीतीश कुमार और राबड़ी देवी ने जताया शोक

पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोक संवेदना व्यक्त की है. बता दें गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उपेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन हो गया

Nitish Kumar
Nitish Kumar
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:10 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से ना केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. नीतीश कुमार ने स्वर्गीय उपेंद्र प्रसाद वर्मा की दोनों पुत्रियों से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी.

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना भी की.

राजनीति एवं सामाजिक जगत के लिये अपुर्णीय क्षति-राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने पूर्वमंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया. अपने शोक संदेश में कहा कि वे जुझारू, कर्मठ, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपुर्णीय क्षति हुई है. ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे.

दिल का दौरा पड़ने से निधन
बता दें पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा 2 मार्च से पटना के कंकड़बाग में उमा अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती थे. गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके निधन से मुंगेर में शोक की लहर दौड़ गई है. उपेंद्र प्रसाद वर्मा मुंगेर जिला के सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेमजापुर इलाके के रहने वाले थे. जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

'मुंगेर में होगा अंतिम संस्कार'
उपेंद्र प्रसाद वर्मा के पुत्र जय वर्मा ने बताया कि हम लोग शव को लेकर मुंगेर अपने आवास हेमजापुर जा रहे हैं. वहां से ही उनकी अंतिम यात्रा गंगा घाट तक जाएगी. गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, उपेंद्र वर्मा अपने पीछे एक पुत्र जय वर्मा तथा तीन पुत्रियों को छोड़कर गए हैं.

लालू यादव के खास थे उपेंद्र प्रसाद वर्मा
उपेंद्र प्रसाद वर्मा का दिमाग इतना तेज था कि बड़े-बड़े आईएएस आईपीएस अफसर भी उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाते थे. उनकी इस बुद्धि के कारण बिहार में उन्हे धोती वाले आईएस की उपाधि दी गई थी. आज भी उनके साथ रहे कई मंत्रियों ने कहा कि बिहार ने एक बड़ा अभिभावक खो दिया है. राजनीति के कद्दावर नेता माने जाने वाले उपेंद्र प्रसाद वर्मा लालू के खास थे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से ना केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. नीतीश कुमार ने स्वर्गीय उपेंद्र प्रसाद वर्मा की दोनों पुत्रियों से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी.

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना भी की.

राजनीति एवं सामाजिक जगत के लिये अपुर्णीय क्षति-राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने पूर्वमंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया. अपने शोक संदेश में कहा कि वे जुझारू, कर्मठ, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपुर्णीय क्षति हुई है. ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे.

दिल का दौरा पड़ने से निधन
बता दें पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा 2 मार्च से पटना के कंकड़बाग में उमा अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती थे. गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके निधन से मुंगेर में शोक की लहर दौड़ गई है. उपेंद्र प्रसाद वर्मा मुंगेर जिला के सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेमजापुर इलाके के रहने वाले थे. जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

'मुंगेर में होगा अंतिम संस्कार'
उपेंद्र प्रसाद वर्मा के पुत्र जय वर्मा ने बताया कि हम लोग शव को लेकर मुंगेर अपने आवास हेमजापुर जा रहे हैं. वहां से ही उनकी अंतिम यात्रा गंगा घाट तक जाएगी. गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, उपेंद्र वर्मा अपने पीछे एक पुत्र जय वर्मा तथा तीन पुत्रियों को छोड़कर गए हैं.

लालू यादव के खास थे उपेंद्र प्रसाद वर्मा
उपेंद्र प्रसाद वर्मा का दिमाग इतना तेज था कि बड़े-बड़े आईएएस आईपीएस अफसर भी उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाते थे. उनकी इस बुद्धि के कारण बिहार में उन्हे धोती वाले आईएस की उपाधि दी गई थी. आज भी उनके साथ रहे कई मंत्रियों ने कहा कि बिहार ने एक बड़ा अभिभावक खो दिया है. राजनीति के कद्दावर नेता माने जाने वाले उपेंद्र प्रसाद वर्मा लालू के खास थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.