ETV Bharat / state

Kharif Maha Abhiyan 2023: खरीफ महाअभियान की शुरुआत, CM ने प्रचार रथों को दिखाई हरी झंडी - बिहार में कृषि

खरीफ फसलों को लेकर किसानों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार में खरीफ महाअभियान 2023 की शुरुआत हो गई है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास से 36 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 24, 2023, 12:30 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज खरीफ महाअभियान की शुरुआत कर दी है. सीएम के सरकारी आवास 1 अणे मार्ग से खरीफ महाअभियान 2023 का शुभारंभ किया गया. सीएम ने खरीफ महाभियान के तहत 36 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री खरीफ महाभियान-2023 कार्यक्रम के विभिन्न अवयवों से संबंधित 'पुस्तिका' का भी विमोचन किया गया.

ये भी पढ़ें: Patna News: ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगी राहत, CM ने कृषि विभाग को दिया निर्देश

खरीफ फसल को लेकर किसानों में जागरुकता: इन प्रचार रथों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी एवं खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन, सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी आदि कार्यक्रम का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

समारोह में कौन-कौन मौजूद थे?: कार्यक्रम की शुरूआत में सामान्य प्रशासन सह कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहाकर डॉ० मंगला राय, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन सह कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष और उद्यान विभाग के निदेशक अभिषेक कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज खरीफ महाअभियान की शुरुआत कर दी है. सीएम के सरकारी आवास 1 अणे मार्ग से खरीफ महाअभियान 2023 का शुभारंभ किया गया. सीएम ने खरीफ महाभियान के तहत 36 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री खरीफ महाभियान-2023 कार्यक्रम के विभिन्न अवयवों से संबंधित 'पुस्तिका' का भी विमोचन किया गया.

ये भी पढ़ें: Patna News: ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगी राहत, CM ने कृषि विभाग को दिया निर्देश

खरीफ फसल को लेकर किसानों में जागरुकता: इन प्रचार रथों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी एवं खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन, सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी आदि कार्यक्रम का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

समारोह में कौन-कौन मौजूद थे?: कार्यक्रम की शुरूआत में सामान्य प्रशासन सह कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहाकर डॉ० मंगला राय, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन सह कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष और उद्यान विभाग के निदेशक अभिषेक कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.