ETV Bharat / state

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश के 'एक व्यक्ति एक पद' सिद्धांत पर भाजपा साध रही निशाना - JDU one person one post

JDU one person one post दिल्ली में 29 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद में बड़ा फैसला लिया गया. नीतीश कुमार को जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. जदयू में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत प्रभावी है. इसी सिद्धांत के तहत नीतीश कुमार ने 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था फिर 2021 में आरसीपी सिंह से भी इस्तीफा ले लिया था. अब बीजेपी नीतीश कुमार के इस फैसले पर निशाना साध रही है, तो जदयू के नेता मुख्यमंत्री का बचाव कर रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू
जदयू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 8:27 PM IST

जदयू में एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत पर राजनीति.

पटना: जदयू के अंदर मचे घमासान के कारण हाल के दिनों में बिहार का सियासी पारा चढ़ा रहा. शुक्रवार 29 दिसंबर को दिल्ली में हुई जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फेर बदल होने से सियासी माहौल गर्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी, जदयू के एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत पर सवाल उठा रही है.

'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत को तोड़ा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के अंदर 'एक व्यक्ति एक पद' का सिद्धांत बनाया है. इसी सिद्धांत का पालन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए 2020 में आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. 2021 में आरसीपी सिंह जब केंद्र में मंत्री बन गये तो उनसे इसी सिद्धांत का हवाला देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा ले लिया था. उसके बाद ही ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. लेकिन, अब नीतीश कुमार अब अपने ही बनाए सिद्धांत को तोड़कर फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.

नीतीश कुमार पर निशाना साध रही बीजेपीः भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जदयू में खाता ना बही जो नीतीश कुमार कहे वही सही. केंद्र में मंत्री बनते ही आरसीपी सिंह को पहले हटाए थे और आज खुद मुख्यमंत्री रहते राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गए हैं.' हालांकि जदयू के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है की समय और परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया जाता है. पार्टी के सभी नेता चाह रहे थे नीतीश कुमार ही फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें.

जदयू में एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत पर राजनीति.

पटना: जदयू के अंदर मचे घमासान के कारण हाल के दिनों में बिहार का सियासी पारा चढ़ा रहा. शुक्रवार 29 दिसंबर को दिल्ली में हुई जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फेर बदल होने से सियासी माहौल गर्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी, जदयू के एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत पर सवाल उठा रही है.

'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत को तोड़ा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के अंदर 'एक व्यक्ति एक पद' का सिद्धांत बनाया है. इसी सिद्धांत का पालन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए 2020 में आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. 2021 में आरसीपी सिंह जब केंद्र में मंत्री बन गये तो उनसे इसी सिद्धांत का हवाला देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा ले लिया था. उसके बाद ही ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. लेकिन, अब नीतीश कुमार अब अपने ही बनाए सिद्धांत को तोड़कर फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.

नीतीश कुमार पर निशाना साध रही बीजेपीः भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जदयू में खाता ना बही जो नीतीश कुमार कहे वही सही. केंद्र में मंत्री बनते ही आरसीपी सिंह को पहले हटाए थे और आज खुद मुख्यमंत्री रहते राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गए हैं.' हालांकि जदयू के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है की समय और परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया जाता है. पार्टी के सभी नेता चाह रहे थे नीतीश कुमार ही फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें.

इसे भी पढ़ेंः JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार लौटे नीतीश कुमार, ललन सिंह भी रहे मौजूद, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

इसे भी पढ़ेंः Inside Story : नीतीश का JDU अध्यक्ष बनना, तेजस्वी का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होना, आखिर क्या है बिहार की सियासी केमेस्ट्री

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले ललन सिंह का इस्तीफा क्या कहता है? जानिए बड़ी वजह

इसे भी पढ़ेंः 'पलटीमार फिर खाली हाथ, उन्हें न माया मिली न राम', सुशील मोदी का सीएम नीतीश कुमार पर तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.