ETV Bharat / state

Opposition Unity : नीतीश कुमार का महाराष्ट्र दौरा, पटना में होने वाली महागठबंधन की बैठक को लेकर होगा मंथन - सीएम नीतीश कुमार

नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए बिहार से मुहिम शुरू हुई थी. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठाया था. लालू प्रसाद यादव फिलहाल बीमार चल रहे हैं लेकिन, नीतीश कुमार कारवां को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. नीतीश कुमार राज्यों के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक और अखिलेश यादव से नीतीश कुमार की मुलाकात हो चुकी है.

सीएम नीतीश जाएंगे मुंबई
सीएम नीतीश जाएंगे मुंबई
author img

By

Published : May 10, 2023, 10:57 PM IST

सीएम नीतीश जाएंगे मुंबई.

पटना: नवीन पटनायक के साथ मुलाकात के बाद नीतीश कुमार का उत्साह सातवें आसमान पर है. नीतीश कुमार बंगाल और उड़ीसा के बाद महाराष्ट्र का रुख कर रहे हैं. महाराष्ट्र के दो बड़े नेताओं से मुलाकात होनी है. महागठबंधन की बैठक को लेकर नीतीश नेताओं से मिल रहे हैं. इन मुलाकात से उत्साहित नीतीश कुमार महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. महाराष्ट्र में नीतीश कुमार शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar In Mumbai : 'कल मुंबई आ रहे हैं नीतीश कुमार'.. बोले संजय राउत.. 'डेढ़ घंटा मातोश्री में रहेंगे'

नीतीश कुमार दौरे के अंतिम पड़ाव परः माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दौरे के अंतिम पड़ाव पर हैं. महाराष्ट्र से नीतीश कुमार कुछ हासिल कर लौटने की कोशिश करेंगे. ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बिहार की धरती से नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुहिम शुरू करने का सुझाव दिया था. राजधानी पटना में भाजपा विरोधी दलों की बैठक आयोजित की जानी है जिसे लेकर नीतीश तमाम नेताओं से मिलकर आमंत्रित भी कर रहे हैं.


बहुत कुछ दारोमदार शरद पवार परः नवीन पटनायक ने भले ही नीतीश कुमार को ठोस आश्वासन ना दिया हो लेकिन मुलाकात से उत्साहित नीतीश महाराष्ट्र का रुख कर रहे हैं. महाराष्ट्र के 2 बड़े नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलकर नीतीश बैठक में आने का न्योता देंगे तो भविष्य की रणनीतियों पर भी विमर्श करेंगे. बहुत कुछ दारोमदार शरद पवार पर है. शरद पवार वैसे तो महागठबंधन का हिस्सा है लेकिन कई बार अलग स्टैंड लेकर महागठबंधन नेताओं को पसोपेश में डाल देते हैं. नीतीश कुमार की मुलाकात पहले शरद पवार से और फिर उसके बाद उद्धव ठाकरे से होगी.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. नवीन पटनायक से सुखद मुलाकात हुई है और अब महाराष्ट्र में दो बड़े नेताओं से मुलाकात होगी भाजपा के खिलाफ हम मजबूत गठबंधन बनाने की तैयारी कर चुके हैं और उसकी परिणति दिखने लगी है"- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता


नीतीश कुमार के दौरे को चुटकी लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने नीतीश कुमार के दौरे को लेकर चुटकी लेते हुए कहा है कि क्या नवीन पटनायक ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान लिया है. आगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार मान लेंगे. राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार का मानना है कि नीतीश कुमार के दौरे से भले ही अभी कुछ हासिल होता नहीं दिख रहा है लेकिन नीतीश कुमार एक माहौल बनाने में कामयाब हुए हैं.

सीएम नीतीश जाएंगे मुंबई.

पटना: नवीन पटनायक के साथ मुलाकात के बाद नीतीश कुमार का उत्साह सातवें आसमान पर है. नीतीश कुमार बंगाल और उड़ीसा के बाद महाराष्ट्र का रुख कर रहे हैं. महाराष्ट्र के दो बड़े नेताओं से मुलाकात होनी है. महागठबंधन की बैठक को लेकर नीतीश नेताओं से मिल रहे हैं. इन मुलाकात से उत्साहित नीतीश कुमार महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. महाराष्ट्र में नीतीश कुमार शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar In Mumbai : 'कल मुंबई आ रहे हैं नीतीश कुमार'.. बोले संजय राउत.. 'डेढ़ घंटा मातोश्री में रहेंगे'

नीतीश कुमार दौरे के अंतिम पड़ाव परः माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दौरे के अंतिम पड़ाव पर हैं. महाराष्ट्र से नीतीश कुमार कुछ हासिल कर लौटने की कोशिश करेंगे. ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बिहार की धरती से नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुहिम शुरू करने का सुझाव दिया था. राजधानी पटना में भाजपा विरोधी दलों की बैठक आयोजित की जानी है जिसे लेकर नीतीश तमाम नेताओं से मिलकर आमंत्रित भी कर रहे हैं.


बहुत कुछ दारोमदार शरद पवार परः नवीन पटनायक ने भले ही नीतीश कुमार को ठोस आश्वासन ना दिया हो लेकिन मुलाकात से उत्साहित नीतीश महाराष्ट्र का रुख कर रहे हैं. महाराष्ट्र के 2 बड़े नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलकर नीतीश बैठक में आने का न्योता देंगे तो भविष्य की रणनीतियों पर भी विमर्श करेंगे. बहुत कुछ दारोमदार शरद पवार पर है. शरद पवार वैसे तो महागठबंधन का हिस्सा है लेकिन कई बार अलग स्टैंड लेकर महागठबंधन नेताओं को पसोपेश में डाल देते हैं. नीतीश कुमार की मुलाकात पहले शरद पवार से और फिर उसके बाद उद्धव ठाकरे से होगी.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. नवीन पटनायक से सुखद मुलाकात हुई है और अब महाराष्ट्र में दो बड़े नेताओं से मुलाकात होगी भाजपा के खिलाफ हम मजबूत गठबंधन बनाने की तैयारी कर चुके हैं और उसकी परिणति दिखने लगी है"- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता


नीतीश कुमार के दौरे को चुटकी लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने नीतीश कुमार के दौरे को लेकर चुटकी लेते हुए कहा है कि क्या नवीन पटनायक ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान लिया है. आगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार मान लेंगे. राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार का मानना है कि नीतीश कुमार के दौरे से भले ही अभी कुछ हासिल होता नहीं दिख रहा है लेकिन नीतीश कुमार एक माहौल बनाने में कामयाब हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.