ETV Bharat / state

Bihar Health Services : मुख्यमंत्री ने जी प्लस सिक्स की तर्ज पर बने स्वास्थ्य विभाग के भवन का किया उद्घाटन - बिहार स्वास्थ्य सेवा

राज्य स्वास्थ्य समिति के परिसर स्थित नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन (Swasthya Bhavan at State Health Society premises) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. नीतीश ने कहा कि इसके बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न समितियों के कार्यालय को शीघ्र ही इस भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया.

Bihar Health Services
Bihar Health Services
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:25 PM IST

नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य भवन का उद्घाटन किया.

पटना: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य स्वास्थ्य समिति के परिसर स्थित नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का उद्घाटन (Nitish Kumar inaugurated Swasthya Bhavan) किया. इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भवन का विजिट कराया. मुख्यमंत्री ने पूरे भवन का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Corona: 'बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रहिए सतर्क..' सीएम नीतीश की लोगों से अपील

"प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं. जांच पर विशेष बल दिया जा रहा है. 5 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं. वैक्सीनेशन के शॉर्टेज का पता चला है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार से डिमांड करके वैक्सीन की पूर्ति कराएं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

लोगों को सुविधा होगीः नया स्वास्थ्य भवन जी प्लस सिक्स की तर्ज पर बहुमंजिला इमारत के रूप में तैयार किया गया है. इसे बनाने में कुल 88 करोड़ रुपये की लागत आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि साल 2019 में इसका शिलान्यास किया गया था. कोरोना के कारण निर्माण की गति थोड़ी शिथिल पड़ गई. इस भवन के तैयार होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न समितियों के कार्यालय इसी भवन में शिफ्ट होंगे.

कोरोना के मामले: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं. लगभग 60 की संख्या में एक्टिव मामले मिल रहे हैं. जांच पर विशेष बल दिया जा रहा है. प्रत्येक जिले में आरटी पीसीआर लैब हैं. उन्होंने बताया कि 5 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की शॉर्टेज का पता चला है और इस पर भी वह अधिकारियों को निर्देशित किए हैं कि भारत सरकार से डिमांड करके वैक्सीन की पूर्ति प्रदेश में कराएं.

नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य भवन का उद्घाटन किया.

पटना: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य स्वास्थ्य समिति के परिसर स्थित नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का उद्घाटन (Nitish Kumar inaugurated Swasthya Bhavan) किया. इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भवन का विजिट कराया. मुख्यमंत्री ने पूरे भवन का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Corona: 'बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रहिए सतर्क..' सीएम नीतीश की लोगों से अपील

"प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं. जांच पर विशेष बल दिया जा रहा है. 5 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं. वैक्सीनेशन के शॉर्टेज का पता चला है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार से डिमांड करके वैक्सीन की पूर्ति कराएं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

लोगों को सुविधा होगीः नया स्वास्थ्य भवन जी प्लस सिक्स की तर्ज पर बहुमंजिला इमारत के रूप में तैयार किया गया है. इसे बनाने में कुल 88 करोड़ रुपये की लागत आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि साल 2019 में इसका शिलान्यास किया गया था. कोरोना के कारण निर्माण की गति थोड़ी शिथिल पड़ गई. इस भवन के तैयार होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न समितियों के कार्यालय इसी भवन में शिफ्ट होंगे.

कोरोना के मामले: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं. लगभग 60 की संख्या में एक्टिव मामले मिल रहे हैं. जांच पर विशेष बल दिया जा रहा है. प्रत्येक जिले में आरटी पीसीआर लैब हैं. उन्होंने बताया कि 5 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की शॉर्टेज का पता चला है और इस पर भी वह अधिकारियों को निर्देशित किए हैं कि भारत सरकार से डिमांड करके वैक्सीन की पूर्ति प्रदेश में कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.