पटना: बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और लालू यादव सहित तमाम बिहार के नेताओं पर नाराजगी दिखाई. जब उनसे पूछा गया कि आपातकाल का विरोध करने वाले आपातकाल लगाने वाले के साथ हैं. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि आज नीतीश कुमार सहित सरकार के मुखिया हैं. येलोग सभी जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के कोख से पैदा लिए हुए नेता है. इनलोगों ने कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाएंगे. जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया, उसी के साथ आज ये लोग खड़े हैं. इन लोगों को बिहार से, देश से, जनता से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : Giriraj Singh का तंज - नीतीश कुमार 'रमखुदैया' बनेंगे.. मतलब भी समझाया
गोबर बालू लेकर प्रायश्चित करें नीतीश कुमार: गिरिराज सिंह ने कहा कि गंगा घाट पर जाकर बालू, गोबर और गंगाजल से प्रायश्चित करना चाहिए. वहीं उमर अब्दुल्ला के 370 पर दिए गए बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. आज एक भारत एक देश है. नेहरू की गलत नीतियों के कारण वहां 370 लगा था. लालू यादव के उस बयान पर भी गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा था कि मैं अब ठीक हो गया हूं, अब नरेंद्र मोदी को फिट कर देना है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पहले नीतीश कुमार को हिट कर लें फिर कुछ करते रहें.
"ये दुर्भाग्य है कि आज नीतीश कुमार सहित सरकार के मुखिया हैं. येलोग सभी जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के कोख से पैदा लिए हुए नेता है. इनलोगों ने कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाएंगे. गंगा घाट पर जाकर बालू, गोबर और गंगाजल से प्रायश्चित करना चाहिए" - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
नीतीश कुमार पर जमकर बरसे : गिरिराज सिंह ने जमकर नीतीश पर निशाना साधा और कहा कि जनता सब देख रही है और जनता यह भी देख रही है की कुर्सी के लालच में मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं. किसके साथ गठबंधन कर देश को धोखा देना चाहते हैं. इसीलिए जनता इनकी बातों पर विश्वास नहीं करेगी. जब उनसे पूछा गया कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि देश की स्थिति आपातकाल से भी बदतर हो गई है. इस पर उन्होंने कहा कि पता नहीं लोग क्या-क्या बोलते रहते हैं.