ETV Bharat / state

सुशील मोदी के नामांकन में पहुंचे नीतीश कुमार, कहा- हम तो पहुंचे हैं बधाई देने - सुशील मोदी को बधाई

पटना आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'हम तो बधाई देने पहुंचे हैं. सुशील मोदी ने बिहार की बहुत सेवा की है. अब पार्टी का फैसला है कि केंद्र में योगदान दें.'

Sushil Modi nominated
Sushil Modi nominated
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:47 PM IST

पटना: राज्यसभा के उपचुनाव में एनडीए की ओर से सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया गया है. वे पटना आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. वहीं नीतीश कुमार ने कहा यह खुशी की बात है कि चारों सदन के अब सुशील मोदी सदस्य हो जाएंगे. यह अवसर सब को नहीं मिलता है. सुशील मोदी ने बिहार की बड़ी सेवा की है. अब केंद्र में भूमिका निभाएंगे. सुशील मोदी ने सहयोग के लिए पार्टी नेताओं के साथ-साथ एनडीए नेताओं को भी धन्यवाद दिया.

पटना आयुक्त कार्यालय में किया नामांकन
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रामविलास पासवान के निधन से खाली हुए राज्यसभा सीट के लिए आज उपचुनाव में नामांकन कर दिया. पटना आयुक्त कार्यालय में नामांकन की विशेष व्यवस्था की गई थी. एनडीए के दिग्गज नामांकन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद थे. बीजेपी और जदयू के कई बड़े नेता भी नामांकन के समय आयुक्त कार्यालय में दिखे. नामांकन के बाद सुशील मोदी ने जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं को शुक्रिया कहा. वहीं एनडीए नेताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.

देखें रिपोर्ट

हम तो पहुंचे हैं बधाई देने
'हम तो बधाई देने पहुंचे हैं सुशील मोदी ने बिहार की बहुत सेवा की है. अब पार्टी का फैसला है कि केंद्र में योगदान दें. और अब तो चारों सदन के सदस्य हो जाएंगे और ऐसा सबको अवसर नहीं मिलता. सुशील मोदी को मिस करने के सवाल पर कहा कि हम लोगों की क्या इच्छा थी यह सबको पता है, लेकिन पार्टी का यह फैसला है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

सुशील मोदी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन
सुशील मोदी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन
नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी रही है चर्चा मेंसुशील मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी खूब चर्चा में रही है. बिहार में सुशील मोदी 2005 से कुछ सालों को छोड़कर लगातार उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में काम करते रहे. लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें बिहार से निकालकर केंद्र में ले जा रही है. राज्यसभा नामांकन के बाद एनडीए नेताओं का दावा है कि जीत पक्की है, क्योंकि एनडीए के पास बहुमत है. एनडीए के नेता भी चाहते हैं कि सुशील मोदी को केंद्र में बड़ी जिम्मेवारी मिले.

पटना: राज्यसभा के उपचुनाव में एनडीए की ओर से सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया गया है. वे पटना आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. वहीं नीतीश कुमार ने कहा यह खुशी की बात है कि चारों सदन के अब सुशील मोदी सदस्य हो जाएंगे. यह अवसर सब को नहीं मिलता है. सुशील मोदी ने बिहार की बड़ी सेवा की है. अब केंद्र में भूमिका निभाएंगे. सुशील मोदी ने सहयोग के लिए पार्टी नेताओं के साथ-साथ एनडीए नेताओं को भी धन्यवाद दिया.

पटना आयुक्त कार्यालय में किया नामांकन
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रामविलास पासवान के निधन से खाली हुए राज्यसभा सीट के लिए आज उपचुनाव में नामांकन कर दिया. पटना आयुक्त कार्यालय में नामांकन की विशेष व्यवस्था की गई थी. एनडीए के दिग्गज नामांकन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद थे. बीजेपी और जदयू के कई बड़े नेता भी नामांकन के समय आयुक्त कार्यालय में दिखे. नामांकन के बाद सुशील मोदी ने जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं को शुक्रिया कहा. वहीं एनडीए नेताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.

देखें रिपोर्ट

हम तो पहुंचे हैं बधाई देने
'हम तो बधाई देने पहुंचे हैं सुशील मोदी ने बिहार की बहुत सेवा की है. अब पार्टी का फैसला है कि केंद्र में योगदान दें. और अब तो चारों सदन के सदस्य हो जाएंगे और ऐसा सबको अवसर नहीं मिलता. सुशील मोदी को मिस करने के सवाल पर कहा कि हम लोगों की क्या इच्छा थी यह सबको पता है, लेकिन पार्टी का यह फैसला है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

सुशील मोदी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन
सुशील मोदी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन
नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी रही है चर्चा मेंसुशील मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी खूब चर्चा में रही है. बिहार में सुशील मोदी 2005 से कुछ सालों को छोड़कर लगातार उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में काम करते रहे. लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें बिहार से निकालकर केंद्र में ले जा रही है. राज्यसभा नामांकन के बाद एनडीए नेताओं का दावा है कि जीत पक्की है, क्योंकि एनडीए के पास बहुमत है. एनडीए के नेता भी चाहते हैं कि सुशील मोदी को केंद्र में बड़ी जिम्मेवारी मिले.
Last Updated : Dec 15, 2020, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.