ETV Bharat / state

CM नीतीश ने पैरालंपिक में गोल्ड जीतने पर प्रमोद भगत और कांस्य के लिए मनोज सरकार को दी बधाई - अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया तो वहीं मनोज सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है. दोनों खिलाड़ियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Pramod Bhagat wins gold medal
Pramod Bhagat wins gold medal
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:47 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में भारत के बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रमोद भगत (Pramod Bhagat ) और कांस्य पदक जीतने पर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने मनीष नरवाल-सिंहराज अधाना को दी बधाई, बोले- 'आपके दृढ़ संकल्प ने दिलाई जीत'

सीएम ने कहा कि कड़ी मेहनत,जुनून और ढृढ़ संकल्प ने ही आज प्रमोद भगत एवं मनोज सरकार को इस मुकाम पर पहुंचाया है. प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक एवं मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसपर पूरा देश आज गौरान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुचें और देश का नाम रौशन करते रहें,ऐसी मेरी कामना है.

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे.

बता दें, प्रमोद भगत ने अब तक 45 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं. इनमें चार बार वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल शामिल है. भगत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार चमके साल 2009 में. उस साल बीडब्ल्यूएफ की पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने एसएल 3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था.

वहीं टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज ने जापान के फुजिहारा को मात दी. सरकार का सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था. फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने मात दी थी. मनोज सरकार पहले गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 27 मिनट तक चले इस रोमांचक गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.

मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर में हुआ है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से किया. इस दौरान वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलते रहे. वर्ल्ड रैंकिंग सिंगल में मनोज सरकार तीसरे पायदान पर हैं, जबकि डबल्स में पहले नंबर पर हैं.

साल 2010 में मनोज का सेलेक्शन पैरा बैडमिंटन में हुआ. साल 2011 में उन्होंने पहला नेशनल मैच बेंगलुरु में खेला. बेंगलुरु में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सिंगल और डबल दोनों मैचों में गोल्ड हासिल किया. साल 2012 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से सिंगल और डबल दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किया.

यह भी पढ़ें- Paralympics: कलेक्टर साहब के इतिहास रचते ही पत्नी खुश...और बताई ये राज की बात

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन में धमाकेदार खेल, सरकार ने भारत को दिलाया 17वां मेडल

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में भारत के बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रमोद भगत (Pramod Bhagat ) और कांस्य पदक जीतने पर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने मनीष नरवाल-सिंहराज अधाना को दी बधाई, बोले- 'आपके दृढ़ संकल्प ने दिलाई जीत'

सीएम ने कहा कि कड़ी मेहनत,जुनून और ढृढ़ संकल्प ने ही आज प्रमोद भगत एवं मनोज सरकार को इस मुकाम पर पहुंचाया है. प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक एवं मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसपर पूरा देश आज गौरान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुचें और देश का नाम रौशन करते रहें,ऐसी मेरी कामना है.

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे.

बता दें, प्रमोद भगत ने अब तक 45 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं. इनमें चार बार वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल शामिल है. भगत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार चमके साल 2009 में. उस साल बीडब्ल्यूएफ की पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने एसएल 3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था.

वहीं टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज ने जापान के फुजिहारा को मात दी. सरकार का सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था. फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने मात दी थी. मनोज सरकार पहले गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 27 मिनट तक चले इस रोमांचक गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.

मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर में हुआ है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से किया. इस दौरान वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलते रहे. वर्ल्ड रैंकिंग सिंगल में मनोज सरकार तीसरे पायदान पर हैं, जबकि डबल्स में पहले नंबर पर हैं.

साल 2010 में मनोज का सेलेक्शन पैरा बैडमिंटन में हुआ. साल 2011 में उन्होंने पहला नेशनल मैच बेंगलुरु में खेला. बेंगलुरु में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सिंगल और डबल दोनों मैचों में गोल्ड हासिल किया. साल 2012 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से सिंगल और डबल दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किया.

यह भी पढ़ें- Paralympics: कलेक्टर साहब के इतिहास रचते ही पत्नी खुश...और बताई ये राज की बात

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन में धमाकेदार खेल, सरकार ने भारत को दिलाया 17वां मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.