ETV Bharat / state

सुमित को हथियारों का शौक, जयंत के पास 8 एकड़ जमीन, बिहार के मंत्रियों ने किया संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक

साल 2023 के अंतिम दिन नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के एक दर्जन से अधिक मंत्रियों ने अब तक संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया है. रात तक मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्योरा जारी होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 10:24 PM IST

पटना : नीतीश कैबिनेट के जिन मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया गया है, उनमें सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, अनीता देवी, जितेंद्र कुमार राय, रत्नेश सदा, जयंत राज, मोहम्मद जमा खान, मुरारी प्रसाद गौतम, शमीम अहमद, शाहनवाज, सुरेंद्र राम, मोहम्मद इसराइल मंसूरी शामिल हैं. मंत्री जयंत राज ने अपने ब्योरे में बैंक खातों का जिक्र करते हुए बताया है कि बैंक में उनके नाम पर 16,20,207 लाख जमा है, जबकि एफडी में 3,75,597 लाख जमा हैं. दो कार व एक बाइक है. वहीं पत्नी के नाम पर 2 लाख 31 हजार जमा है.

मंत्री सुमित के पास राईफल और पिस्टल : जयंत की बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 76 हजार रुपए जमा हैं. वहीं खेती योग्य 8 एकड़ जमीन है. पत्नी के नाम पर 1.63 एकड़ खेती योग्य जमीन है. इसके अलावा कुछ जगहों पर गैर कृषि योग्य जमीन भी है. वहीं विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास राईफल और पिस्टल है. उनके पास नकद 2.52 लाख और उनकी पत्नी के पास 3.11 लाख है. पति-पत्नी के पास 50 लाख की ज्वेलरी है. मंत्री के पास एक क्वालिस गाड़ी है. एक बैंक में 1.11 करोड़ की एफडी है. पत्नी के एक बैंक में 73 लाख की एफडी है.

इसराईल मंसूरी के पास नकद 2.34 लाख : सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराईल मंसूरी के पास नकद 2.34 लाख है. उनकी पत्नी के पास 2.70 लाख नकद है. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी है. जिसपर 8.70 लाख का लोन है. भगवानपुर में 47 लाख का एक भवन है. कृषि भूमि नहीं है. गैर कृषि भूमि 15 लाख की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सत्ता संभालने के बाद शासन में सुचिता और पारदर्शिता के लिए अपनी और अपने मंत्रियों की संपत्ति साल शुरू होने से पहले जारी करते रहे हैं. केवल मंत्रियों ही नहीं विधायकों और अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जारी करवाते रहे हैं. इस साल भी उसी के तहत मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें : बिहार के मंत्रियों को कार, गहने और हथियारों का है शाैक

पटना : नीतीश कैबिनेट के जिन मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया गया है, उनमें सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, अनीता देवी, जितेंद्र कुमार राय, रत्नेश सदा, जयंत राज, मोहम्मद जमा खान, मुरारी प्रसाद गौतम, शमीम अहमद, शाहनवाज, सुरेंद्र राम, मोहम्मद इसराइल मंसूरी शामिल हैं. मंत्री जयंत राज ने अपने ब्योरे में बैंक खातों का जिक्र करते हुए बताया है कि बैंक में उनके नाम पर 16,20,207 लाख जमा है, जबकि एफडी में 3,75,597 लाख जमा हैं. दो कार व एक बाइक है. वहीं पत्नी के नाम पर 2 लाख 31 हजार जमा है.

मंत्री सुमित के पास राईफल और पिस्टल : जयंत की बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 76 हजार रुपए जमा हैं. वहीं खेती योग्य 8 एकड़ जमीन है. पत्नी के नाम पर 1.63 एकड़ खेती योग्य जमीन है. इसके अलावा कुछ जगहों पर गैर कृषि योग्य जमीन भी है. वहीं विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास राईफल और पिस्टल है. उनके पास नकद 2.52 लाख और उनकी पत्नी के पास 3.11 लाख है. पति-पत्नी के पास 50 लाख की ज्वेलरी है. मंत्री के पास एक क्वालिस गाड़ी है. एक बैंक में 1.11 करोड़ की एफडी है. पत्नी के एक बैंक में 73 लाख की एफडी है.

इसराईल मंसूरी के पास नकद 2.34 लाख : सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराईल मंसूरी के पास नकद 2.34 लाख है. उनकी पत्नी के पास 2.70 लाख नकद है. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी है. जिसपर 8.70 लाख का लोन है. भगवानपुर में 47 लाख का एक भवन है. कृषि भूमि नहीं है. गैर कृषि भूमि 15 लाख की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सत्ता संभालने के बाद शासन में सुचिता और पारदर्शिता के लिए अपनी और अपने मंत्रियों की संपत्ति साल शुरू होने से पहले जारी करते रहे हैं. केवल मंत्रियों ही नहीं विधायकों और अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जारी करवाते रहे हैं. इस साल भी उसी के तहत मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें : बिहार के मंत्रियों को कार, गहने और हथियारों का है शाैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.