पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सदन में अपने बयान को लेकर खेद प्रकट किया. उसके बाद भी बीजेपी के विधायक हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी की महिला विधायक मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर भाजपा की विधायक निक्की हेंब्रम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
"भाजपा विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री की यह ओछी मानसिकता है. जिस प्रकार से अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया, अमर्यादित भाषा का प्रयोग उन्होंने किया, इसकी आवश्यकता नहीं थी. उन पर उम्र का प्रभाव पड़ रहा है या ऐसे ही संस्कारहीन व्यक्ति हैं."- निक्की हेम्ब्रम, भाजपा विधायक
तेजस्वी पर विधायक का फूटा गुस्साः तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया है, इस पर भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम ने कहा कि अपनी पत्नी को बैठकर सेक्स एजुकेशन दें. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपने बयान के लिए सदन में और सदन के बाहर भी माफी मांग लिया है. उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के विधायक आक्रोशित हैं और अब मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि, जदयू ने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया है.
सदन में क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि शादी के बाद लड़का-लड़की... वहीं बच्चा पैदा होता है..'' नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी है. तो वहीं अन्य महिला विधायक ने भी कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी
ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार का बयान नारी शक्ति का अपमान', BJP सांसद बोले- सरेआम माफी मांगें CM