पटनाः पूरे देश में रमजान मनाया जा रहा है. रमजाम के 12वें दिन सीएम नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी (CM Nitish Kumar In Patna Iftar party) में शामिल हुए. इस दौरान साथ में बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी भी शामिल हुए. पटना के पटना फुलवारी शरीफ ईसापुर में बीएड कॉलेज के निदेशक खुरशीद हसन की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने शिरकत की. सीएम के स्वागत के लिए क्षेत्र के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान लोगों से हाल चाल भी जाना. नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार को बुके देकर स्वागत किया.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: बाॅलीवुड वाले बाबा सिद्दकी ने पटना में दी इफ्तार पार्टी, CM नीतीश से लेकर जीतन राम मांझी तक पहुंचे
पार्टी में लाल किला की झलकः इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के साथ में वित्त मंत्री विजय चौधरी भी रहे. फुलवारीशरीफ के जदयू नगर अध्यक्ष आफताब आलम सहित कई लोगों ने इस इफ्तार पार्टी में शिकरत करने का काम किया. इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया गया. जिस जगह पार्टी का आयोजन किया गया था, वहां पीछे लाला किला को दर्शाया गया था, इससे साफ है कि इस इफ्तार पार्टी में देश का नेतृत्व झलक रहा है. सीएम के बैठने वाले जगह को लालकिला में किया गया. इस दौरान सीएम काफी गदगद दिखे.
पीएम बनेंगे नीतीश कुमारः इफ्तार पार्टी में मौजूद जदयू नगर अध्यक्ष आफताब आलम और बीएड कॉलेज के निदेशक खुर्शीद हसन मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हमलोग सभी चाहते हैं कि हमारे नीतीश कुमार देश का पीएम बने. लाल किला के बारे में पूछने पर बताया कि यह मुहब्बत का पैगाम हैं, लेकिन मुहब्बत का पैगाम तो ताजमहल है, जिसपर आफताब आलम ने कहा कि यह देखने का नजरिया होना चाहिए. एक नेता ने कहा कि अगर बिहार राष्ट्रपति दे सकता है तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं दे सकता. हमारे नीतीश कुमार देश के पीएम बनेंगे.
"पूरे देश का सपना है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री हो. बात रही लाला किला तो यह मोहब्बत का पैगाम और देश का धरोहर है. बिहार से राष्ट्रपति हो सकते हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं हो सकते हैं. सभी लोग एक होकर नीतीश कुमार को पीएम बनाने का काम करेंगे." - आफताब आलम, जदयू नगर अध्यक्ष