ETV Bharat / state

उमेश कुशवाहा बोले-नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में करेंगे प्रचार - Nitish Kumar will campaign in Kurhani

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani assembly by election)को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और आरजेडी दोनों को एक-एक सीट मिली थी.अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और जदयू आमने-सामने हैं.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 4:09 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव (Bihar By elections ) दिलचस्प बन गया है. नीतीश के एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी और जदयू के उम्मीदवार पहली बार आमने-सामने हैं. वीआईपी और ओवैसी की पार्टी ने यहां से उम्मीदवार देकर दोनों दलों की टेंशन बढ़ा दी है. 1990 तक कुढ़नी पर सवर्ण उम्मीदवारों का कब्जा रहा है. 90 के बाद से लगातार पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवार विजयी होते रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः VIP और ओवैसी की पार्टी ने BJP और महागठबंधन की बढ़ाई टेंशन

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में नीतीश करेंगे प्रचार.

बड़े नेता चुनाव प्रचार में जाएंगेः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है भारी मतों के अंतर से हम लोग कुढ़नी में चुनाव जीतेंगे. महागठबंधन के सभी लीडर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के साथ सभी विधायक मंत्री और बड़े नेता चुनाव प्रचार में जाएंगे. उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी संयुक्त रूप से सभा होगी.

इसे भी पढ़ेंः बोले मुकेश सहनी- 'बैसाखी की नहीं है जरूरत, कुढनी विधानसभा में होगी हमारी जीत'


वोटकटवा के पक्ष में ना जाएः वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी में मतदाताओं का जिस प्रकार से समीकरण है महागठबंधन के सामने कोई चैलेंज नहीं है. लेकिन फिर भी हम लोग चाहेंगे कि एक एक वोट हम लोगों के पक्ष में आए और किसी वोट कटवा के पक्ष में ना जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रचार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले भी चुनाव प्रचार में जाते ही रहे हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए गोपालगंज और मोकामा नहीं गए. लेकिन उससे पहले तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में तो गए थे. आवश्यकतानुसार चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री जाएंगे.


'महागठबंधन के सभी लीडर, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के साथ सभी विधायक, मंत्री और बड़े नेता चुनाव प्रचार में जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी संयुक्त रूप से सभा होगी'-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू





पटना: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव (Bihar By elections ) दिलचस्प बन गया है. नीतीश के एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी और जदयू के उम्मीदवार पहली बार आमने-सामने हैं. वीआईपी और ओवैसी की पार्टी ने यहां से उम्मीदवार देकर दोनों दलों की टेंशन बढ़ा दी है. 1990 तक कुढ़नी पर सवर्ण उम्मीदवारों का कब्जा रहा है. 90 के बाद से लगातार पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवार विजयी होते रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः VIP और ओवैसी की पार्टी ने BJP और महागठबंधन की बढ़ाई टेंशन

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में नीतीश करेंगे प्रचार.

बड़े नेता चुनाव प्रचार में जाएंगेः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है भारी मतों के अंतर से हम लोग कुढ़नी में चुनाव जीतेंगे. महागठबंधन के सभी लीडर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के साथ सभी विधायक मंत्री और बड़े नेता चुनाव प्रचार में जाएंगे. उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी संयुक्त रूप से सभा होगी.

इसे भी पढ़ेंः बोले मुकेश सहनी- 'बैसाखी की नहीं है जरूरत, कुढनी विधानसभा में होगी हमारी जीत'


वोटकटवा के पक्ष में ना जाएः वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी में मतदाताओं का जिस प्रकार से समीकरण है महागठबंधन के सामने कोई चैलेंज नहीं है. लेकिन फिर भी हम लोग चाहेंगे कि एक एक वोट हम लोगों के पक्ष में आए और किसी वोट कटवा के पक्ष में ना जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रचार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले भी चुनाव प्रचार में जाते ही रहे हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए गोपालगंज और मोकामा नहीं गए. लेकिन उससे पहले तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में तो गए थे. आवश्यकतानुसार चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री जाएंगे.


'महागठबंधन के सभी लीडर, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के साथ सभी विधायक, मंत्री और बड़े नेता चुनाव प्रचार में जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी संयुक्त रूप से सभा होगी'-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.