पटनाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar And Nityanand Rai Meeting In Patna) के बीच रविवार को मुलाकात हुई. दोनों के बीच ये मुलाकात 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली. इस मीट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश सरकार में बड़े उलटफेर हो सकते हैं. बीजेपी अपने कोटे के मंत्रियों में बदलाव चाहता है और इसकी चर्चा लगातार हो रही है. डिप्टी सीएम से लेकर कई मंत्रियों को बदले जाने की चर्चा है. इस मुलाकात को इसी से जोड़ा जा रहा है. ऐसे सीएम आवास से जो जानकारी मिली है, उसमें कहा गया कि नित्यानंद राय होली की बधाई देने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'
दरअसल बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. 4 अप्रैल को उसके लिए वोट डाला जाएगा तो वही बोचहां विधानसभा का उपचुनाव होना है. मुकेश सहनी से बीजेपी ने वह सीट छीन लिया है और अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इन सबके बीच केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से 1 घंटे से भी अधिक लंबी मुलाकात की. चर्चा है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद नित्यानंद राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है और बिहार में जल्द ही नीतीश मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच सुलह पर बोला विपक्ष- 'BJP-JDU के बीच फिक्स है मैच, सदन की गरिमा गिरी'
बीजेपी कोटे के कई मंत्रियों के कामकाज को लेकर पार्टी नेतृत्व खुश नहीं है और नए तेज तरार लोगों को मौका देने की चर्चा हो रही है हालांकि विधान परिषद चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद ही कोई फैसला होगा लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही नित्यानंद राय की नीतीश कुमार से यह मुलाकात हुई है.
बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने भी अपने उम्मीदवार दिए हैं. वहीं, विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भी मुकेश सहनी की नाराजगी है. बीजेपी मुकेश सहनी के रवैया से नाराज है खासकर उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से विज्ञापन मुकेश सहनी के तरफ से दिया गया उसके बाद पार्टी कड़ी कार्रवाई करना चाहती है और उस सिलसिले में भी यह मुलाकात हो सकती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP