पटना: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क कम (Reduced Excise Duty on Petrol and Diesel) करके लोगों को राहत दी. इसके बाद बिहार की नीतीश सरकार ने भी वैट की दरों को कम (Nitish Government Reduced VAT Rates) करने का निर्णय लेकर लोगों को दिवाली का तोहफा दिया. बिहार सरकार ने डीजल में 3.90 रुपए एवं पेट्रोल में 3.20 वैट कम किया है. इससे प्रदेश वासियों को भारी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- JDU नेता का RJD पर तंज, लालू यादव आए थे विसर्जन करने खुदे हो गए स्वाहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्वीट कर डीजल और पेट्रोल पर वैट कम किये जाने की जानकारी दी है. ट्वीट में सीएम नीतीश ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपये एवं पेट्रोल में 3.20 रुपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है.
-
केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 4, 2021केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 4, 2021
केंद्र सरकार और बिहार सरकार के इस फैसले से प्रदेश में डीजल में 13.90 रुपए और पेट्रोल में 8.20 रुपए की राहत मिलेगी. जिसमें प्रदेश की एनडीए सरकार ने डीजल में 3.90 रुपये एवं पेट्रोल में 3.20 रुपये प्रति-लीटर वैट कम की है. वहीं, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क बुधवार को कम करने का निर्णय लिया था. जो कि आज से लागू हो गया.
ये भी पढ़ें- गांधी मैदान ब्लास्ट: बेउर जेल की 'काल कोठरी' में गए फांसी की सजा पाए चारों कैदी, सदमे में खाना पानी छोड़ा