ETV Bharat / state

नीतीश सरकार ने लोगों से पूछा, कैसा हो आपका बजट? आम जनता से मांगा सुझाव - बिहार सरकार ने आम लोगों से बजट पर मांगा सुझाव

इस बार नीतीश सरकार ने राज्य का बजट बनाने से पहले आम जनता से भी इस पर सुझाव (suggestions on budget 2023) मांगा है. बिहार का कोई भी नागरिक 15 जनवरी 2023 तक अपनी राय विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in//finance या ईमेल-budgetsujhao2023@gamil.com पर दे सकता है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 2:20 PM IST

पटना: बिहार की नीतीश सरकार (Government Ask Suggestions From Public On Budget) ने आम लोगों से बिहार बजट 2023-24 के लिए सुझाव मांगा है. इस सुझाव में आम जनता सरकार को यह राय दे सकती है कि उनका बजट कैसा हो? इसके लिए राज्य सरकार ने वित्त विभाग की वेबसाइट पर एक लिंक भी जनरेट किया है. जिस पर जाकर कोई भी नागरिक बजट पर अपनी राय दे सकता है.

ये भी पढ़ेंः 'शराब छोड़िए.. एक लाख ले जाइये'..बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार की बंपर स्कीम

वित्त विभाग की वेबसाइट पर दें सुझावः वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आम नागरिक वित्त विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in//finance में जाकर 'बिहार बजट 2023-24' के लिंक पर जाकर सुझाव दे सकते हैं. ध्यान दें कि यह सुझाव हिंदी भाषा में होना चाहिए. यह भी स्पष्ट किया गया है कि सुझाव यदि 20 पंक्ति से ज्यादा का है तो उसे स्कैन करके लिंक में अटैच करना होगा.

15 जनवरी 2023 तक दे सकते हैं अपनी रायः आम नागरिक इसके अलावा अपने सुझाव को ईमेल budgetsujhao2023@gamil.com पर भी दे सकते हैं. लिखित सुझाव को पत्र के जरिए भी भेजा जा सकता है. सुझाव 'बिहार बजट 2023-24 हेतु सुझाव' बजट शाखा, वित्त विभाग, मुख्य सचिवालय बिहार पटना 800015 पर भेजा जा सकता है. ये सुझाव 15 जनवरी 2023 तक दिया जा सकता है.

पटना: बिहार की नीतीश सरकार (Government Ask Suggestions From Public On Budget) ने आम लोगों से बिहार बजट 2023-24 के लिए सुझाव मांगा है. इस सुझाव में आम जनता सरकार को यह राय दे सकती है कि उनका बजट कैसा हो? इसके लिए राज्य सरकार ने वित्त विभाग की वेबसाइट पर एक लिंक भी जनरेट किया है. जिस पर जाकर कोई भी नागरिक बजट पर अपनी राय दे सकता है.

ये भी पढ़ेंः 'शराब छोड़िए.. एक लाख ले जाइये'..बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार की बंपर स्कीम

वित्त विभाग की वेबसाइट पर दें सुझावः वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आम नागरिक वित्त विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in//finance में जाकर 'बिहार बजट 2023-24' के लिंक पर जाकर सुझाव दे सकते हैं. ध्यान दें कि यह सुझाव हिंदी भाषा में होना चाहिए. यह भी स्पष्ट किया गया है कि सुझाव यदि 20 पंक्ति से ज्यादा का है तो उसे स्कैन करके लिंक में अटैच करना होगा.

15 जनवरी 2023 तक दे सकते हैं अपनी रायः आम नागरिक इसके अलावा अपने सुझाव को ईमेल budgetsujhao2023@gamil.com पर भी दे सकते हैं. लिखित सुझाव को पत्र के जरिए भी भेजा जा सकता है. सुझाव 'बिहार बजट 2023-24 हेतु सुझाव' बजट शाखा, वित्त विभाग, मुख्य सचिवालय बिहार पटना 800015 पर भेजा जा सकता है. ये सुझाव 15 जनवरी 2023 तक दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.