ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश ने जानबूझकर केके पाठक को दिया शिक्षा विभाग का जिम्मा'.. तारकिशोर प्रसाद - महागठबंधन में सब ठीक नहीं

बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आईएएस अधिकारी केके पाठक के विवाद को लेकर सियासत जारी है. बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव और अशोक चौधरी ने सरकार में आल इज वेल होने की बात कही है. लेकिन, बीजेपी के नेता इससे सहमत नहीं हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. पढ़ें, पूरी खबर.

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री.
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 5:22 PM IST

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने शिक्षा विभाग में मंत्री और अपर सचिव के बीच चल रहे विवाद के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री अपने दायित्व का निर्वहन करने में विफल रहे हैं. जैसा कि विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री को किसी मंत्री को ठीक करना होता है तो उस विभाग में अपने मनोनुकूल अधिकारी को भेजते रहे हैं. शिक्षा विभाग में यही सारी चीज हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Professor Chandrashekhar Vs KK Pathak: महागठबंधन सरकार में ऑल इज वेल, बोले मंत्री ललित यादव- 'CM से बात हो गई'

'सरकार में सब कुछ ठीक नहीं' : बिहार सरकार के मंत्रियों के द्वारा महागठबंधन में सबकुछ ठीक होने की बात पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमें नहीं लगता है कि सरकार में सब कुछ ठीक है. क्योंकि जिस तरह से मंत्री अधिकारी के बीच विवाद हो जाता है जिस तरह से राजद के नेता और जदयू नेता के बीच बयानबाजी हो रही है इस सब को देखकर कहीं से भी नहीं कहा जा सकता है कि सरकार में सब कुछ ठीक है. कहीं ना कहीं कुछ दिक्कत जरूर है जो धीरे धीरे सामने आ रहा है.

"पूरे राज्य का विकास शिक्षा पर निर्भर करता है. लेकिन जिस तरह से बातें चल रही है वह दुखदायी है. हम सब पूर्व से कहते रहे हैं कि यह सरकार बिहार को संभालने में अक्षम रही है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री

'न्यायपालिका का विरोध कर रही कांग्रेस': राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर पटना में कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर भी उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का जो आदेश है वह सर्वमान्य होता है. कांग्रेस के नेता न्यायपालिका के आदेश के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जो कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने इसको लेकर जो भी आदेश दिया है यह जो कुछ निर्णय लिया है उसे सभी को मनाना चाहिए. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि संविधान खतरे में है और वह न्यायपालिका के आदेश का विरोध करते हैं.

लालू-नीतीश पर साधा निशाना: वहीं लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट लोगों का संचालक बताने पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता खीझ में हैं और यही कारण है कि वह नरेंद्र मोदी को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद को लोकसभा में एक सीट भी नहीं है और वो देश भर में 300 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. साथ ही नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता अपने दम पर अपनी पार्टी की सरकार नहीं बना सकता वो देश में क्या सरकार बनवाएंगे.

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने शिक्षा विभाग में मंत्री और अपर सचिव के बीच चल रहे विवाद के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री अपने दायित्व का निर्वहन करने में विफल रहे हैं. जैसा कि विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री को किसी मंत्री को ठीक करना होता है तो उस विभाग में अपने मनोनुकूल अधिकारी को भेजते रहे हैं. शिक्षा विभाग में यही सारी चीज हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Professor Chandrashekhar Vs KK Pathak: महागठबंधन सरकार में ऑल इज वेल, बोले मंत्री ललित यादव- 'CM से बात हो गई'

'सरकार में सब कुछ ठीक नहीं' : बिहार सरकार के मंत्रियों के द्वारा महागठबंधन में सबकुछ ठीक होने की बात पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमें नहीं लगता है कि सरकार में सब कुछ ठीक है. क्योंकि जिस तरह से मंत्री अधिकारी के बीच विवाद हो जाता है जिस तरह से राजद के नेता और जदयू नेता के बीच बयानबाजी हो रही है इस सब को देखकर कहीं से भी नहीं कहा जा सकता है कि सरकार में सब कुछ ठीक है. कहीं ना कहीं कुछ दिक्कत जरूर है जो धीरे धीरे सामने आ रहा है.

"पूरे राज्य का विकास शिक्षा पर निर्भर करता है. लेकिन जिस तरह से बातें चल रही है वह दुखदायी है. हम सब पूर्व से कहते रहे हैं कि यह सरकार बिहार को संभालने में अक्षम रही है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री

'न्यायपालिका का विरोध कर रही कांग्रेस': राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर पटना में कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर भी उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का जो आदेश है वह सर्वमान्य होता है. कांग्रेस के नेता न्यायपालिका के आदेश के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जो कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने इसको लेकर जो भी आदेश दिया है यह जो कुछ निर्णय लिया है उसे सभी को मनाना चाहिए. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि संविधान खतरे में है और वह न्यायपालिका के आदेश का विरोध करते हैं.

लालू-नीतीश पर साधा निशाना: वहीं लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट लोगों का संचालक बताने पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता खीझ में हैं और यही कारण है कि वह नरेंद्र मोदी को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद को लोकसभा में एक सीट भी नहीं है और वो देश भर में 300 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. साथ ही नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता अपने दम पर अपनी पार्टी की सरकार नहीं बना सकता वो देश में क्या सरकार बनवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.