ETV Bharat / state

आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार पर भाजपा का तंज, अवसर वादियों का गठबंधन है महागठबंधन - By-Election

बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होना है. जहां कांग्रेस और राजद ने महागठबंधन को तोड़कर अलग-अलग प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारा है. वहीं, भाजपा के नेता महगठबंधन के टूटने पर तंज कस रहे हैं.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:41 AM IST

पटनाः बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में विधानसभा उपचुनाव (By-Election) 30 अक्टूबर को है. दोनों सीटों पर राजद और कांग्रेस अलग-अलग उम्मीदवार को उतारने का निर्णय लिया है. जिससे आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार जारी है और महागठबंधन टूटता नजर आ रहा है. कांग्रेस और राजद एक दूसरे की औकात बताने में जुटे हैं. उपचुनाव में दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. वहीं, भाजपा ने महागठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताया है.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन टूटा: बोले अखिलेश- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में RJD को हराकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि कांग्रेस राजद के पीछे चलने वाली पार्टी है. पहले पिता के पीछे चल रही थी, अब बेटे के पीछे चल रही है. महागठबंधन अवसर वादियों का गठबंधन है. जो कि एक दूसरे को कुचल कर आगे बढ़ने के फिराक में रहते हैं.

देखें वीडियो

फिलहाल महागठबंधन के टूटने पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने कहा है कि राजद एक गैंग की तरह काम कर रही है. वहां गैंग बचाने की लड़ाई चल रही है. लालू की विरासत लोग बचा लें यही बड़ी बात होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बैसाखी के सहारे चलती है. बैसाखी खत्म हो गई तो कांग्रेस अपने आप खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'RJD को छोड़े कांग्रेस तो करूंगा गठबंधन, पार्टी का विलय नहीं, नीतीश भी आएं साथ'

कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच विवाद खड़ा हो गया है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. भाजपा ने कांग्रेस और राजद को अवसरवादी करार दिया है. कांग्रेस और राजद ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और दोनों दल आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. दोनों ओर से जीत के दावे भी किए जा रहे हैं.

पटनाः बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में विधानसभा उपचुनाव (By-Election) 30 अक्टूबर को है. दोनों सीटों पर राजद और कांग्रेस अलग-अलग उम्मीदवार को उतारने का निर्णय लिया है. जिससे आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार जारी है और महागठबंधन टूटता नजर आ रहा है. कांग्रेस और राजद एक दूसरे की औकात बताने में जुटे हैं. उपचुनाव में दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. वहीं, भाजपा ने महागठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताया है.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन टूटा: बोले अखिलेश- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में RJD को हराकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि कांग्रेस राजद के पीछे चलने वाली पार्टी है. पहले पिता के पीछे चल रही थी, अब बेटे के पीछे चल रही है. महागठबंधन अवसर वादियों का गठबंधन है. जो कि एक दूसरे को कुचल कर आगे बढ़ने के फिराक में रहते हैं.

देखें वीडियो

फिलहाल महागठबंधन के टूटने पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने कहा है कि राजद एक गैंग की तरह काम कर रही है. वहां गैंग बचाने की लड़ाई चल रही है. लालू की विरासत लोग बचा लें यही बड़ी बात होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बैसाखी के सहारे चलती है. बैसाखी खत्म हो गई तो कांग्रेस अपने आप खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'RJD को छोड़े कांग्रेस तो करूंगा गठबंधन, पार्टी का विलय नहीं, नीतीश भी आएं साथ'

कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच विवाद खड़ा हो गया है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. भाजपा ने कांग्रेस और राजद को अवसरवादी करार दिया है. कांग्रेस और राजद ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और दोनों दल आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. दोनों ओर से जीत के दावे भी किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.