ETV Bharat / state

RJD के प्रदर्शन पर बोले नितिन नवीन- विधानसभा सत्र से पहले मुद्दा तलाश रहे हैं तेजस्वी यादव

नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि तेजस्वी पहले ये बताएं कि आपदा के समय दोनों भाई कहां गायब हो जाते हैं?

नितिन नवीन
नितिन नवीन
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 5:17 PM IST

पटनाः राजद (RJD) के द्वारा महंगाई को लेकर विरोध करने पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय ये दोनों भाई गायब हो जाते हैं और विधानसभा का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के पहले अब इन्हें मुद्दे नजर आ रहे हैं. जनता इसका माकूल जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ राजद आज भी कर रहा है प्रदर्शन, तेजस्वी यादव ने दिखायी हरी झंडी

"तेजस्वी यादव जब-जब नींद से जागते हैं, तब-तब कुछ विषयों को लेकर उठते हैं. उनको तो ये बताना चाहिए कि वे पिछले 6 महीने से कहां थे? जब कोरोना काल में लोग आपदा से घिरे थे, उस समय दोनों भाई नदारद थे. अब जब लोग धीरे-धीरे अपने काम कर रहे हैं, तब उन्हें मुद्दे नजर आ रहे हैं. मेरा मानना है विधानसभा का सत्र आ रहा है, इसलिए वो कुछ मुद्दों को उठाना चाह रहे हैं, जिसका जनता उन्हें जवाब देगी."- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

बता दें कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस और लगातार बढ़ रही महंगाई (Price Hike) को लेकर राजद रविवार से ही प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को भी राष्ट्रीय जनता दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर इसके विरोध में प्रदर्शन किया. राजद कार्यालय से राजद कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने रवाना किया.

इसे भी पढ़ें- RJD ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया महंगाई का विरोध, कहा- गरीब के थाली में न प्याज और न ही दाल

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर केंद्र और राज्य सरकार (Bihar Government) पर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है. फिर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस महंगी क्यों हो रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाने की बात कही है.

पटनाः राजद (RJD) के द्वारा महंगाई को लेकर विरोध करने पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय ये दोनों भाई गायब हो जाते हैं और विधानसभा का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के पहले अब इन्हें मुद्दे नजर आ रहे हैं. जनता इसका माकूल जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ राजद आज भी कर रहा है प्रदर्शन, तेजस्वी यादव ने दिखायी हरी झंडी

"तेजस्वी यादव जब-जब नींद से जागते हैं, तब-तब कुछ विषयों को लेकर उठते हैं. उनको तो ये बताना चाहिए कि वे पिछले 6 महीने से कहां थे? जब कोरोना काल में लोग आपदा से घिरे थे, उस समय दोनों भाई नदारद थे. अब जब लोग धीरे-धीरे अपने काम कर रहे हैं, तब उन्हें मुद्दे नजर आ रहे हैं. मेरा मानना है विधानसभा का सत्र आ रहा है, इसलिए वो कुछ मुद्दों को उठाना चाह रहे हैं, जिसका जनता उन्हें जवाब देगी."- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

बता दें कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस और लगातार बढ़ रही महंगाई (Price Hike) को लेकर राजद रविवार से ही प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को भी राष्ट्रीय जनता दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर इसके विरोध में प्रदर्शन किया. राजद कार्यालय से राजद कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने रवाना किया.

इसे भी पढ़ें- RJD ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया महंगाई का विरोध, कहा- गरीब के थाली में न प्याज और न ही दाल

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर केंद्र और राज्य सरकार (Bihar Government) पर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है. फिर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस महंगी क्यों हो रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.