पटनाः राजधानी के एम्स में शनिवार को पटना, गोपालगंज और मुंगेर के भर्ती 9 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक बोरिंग रोड के 63 वर्षीय महेन्द्र प्रसाद सिंह, पाटलिपुत्रा कि 75 वर्षीय शारदा देवी, संपतचक के 51 वर्षीय संजीवा रंजन करण, गोपालगंज के 27 वर्षीय अलोक कुमार सिंह, मुंगेर के 68 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह, शास्त्रीनगर के 77 वर्षीय जिवानंद ठाकुर, कुमहरार के 53 वर्षीय श्रीमन् नारायण ओझा, फुलवारीशरीफ कि 57 वर्षीय मोसर्रत जहां जबकि पुलिस कोलोनी कि 66 वर्षीय किरण शर्मा कि मौत कोरोना से हो गई है.
ये भी पढ़ेंः हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन
18 लोगों ने दी कोरोना को मात
वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 23 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 11 लोग हैं. इसके अलावा अररिया, बक्सर, वेस्ट दिल्ली, उतर प्रदेश, समस्तीपुर, नालंदा, सारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, गया समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में 18 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं शनिवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 273 मरीजों का इलाज चल रहा है.